कितनी है सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति, कहां-कहां से कमाई करते हैं T20 कप्तान? जानिए

सूर्यकुमार यादव को लेकर खबर है कि उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और एशिया कप 2025 में वही टीम इंडिया के कप्तान होंगे. सूर्या की कुछ दिन पहले सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह फिटनेस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार की ब्रांड वैल्यू बढ़ रही है और उनकी कमाई भी. जानिए सूर्यकुमार की कुल संपत्ति और इससे जुड़ी अन्य डिटेल.

पिछले साल मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ में रिटेन किया लेकिन इस साल उनकी आईपीएल कमाई में बड़ा इजाफा हुआ. IPL 2025 से पहले एमआई ने सूर्या को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया. सूर्या ने पिछले कुछ सालों में कई जगह रियल एस्टेट में निवेश किया है, उनका चेंबुर के अणुशक्ति नगर में एक आलीशान घर है.

सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या की कुल संपत्ति 55 करोड़ रुपये के लगभग है, इसमें आईपीएल और बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी भी शामिल है. बीसीसीआई के ताजा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सूर्या ने बी केटेगरी में अपना स्थान बरक़रार रखा.

सूर्यकुमार यादव की BCCI और IPL सैलरी

सूर्यकुमार आईपीएल में 2011 से खेल रहे हैं. वह शुरूआती 3 साल मुंबई इंडियंस से खेलने के बाद 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले, 2018 में उनकी मुंबई में वापसी हुई और अभी तक वह इसी टीम का हिस्सा हैं. देखें प्रत्येक वर्ष सूर्या की आईपीएल सैलरी कितनी रही.

  • 2011-2013: 10 लाख रुपये प्रति वर्ष (MI)
  • 2014-2017: 70 लाख रुपये प्रति वर्ष (KKR)
  • 2018-2021: 3.20 करोड़ रुपये प्रति वर्ष (MI)
  • 2022-2024: 8 करोड़ रुपये प्रति वर्ष (MI)
  • सूर्यकुमार यादव आईपीएल प्राइस 2025: 16.35 करोड़ रुपये (MI)

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर ही 2021 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया, इसके बाद वह वह टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बने और अभी टी20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं. वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बी केटेगरी में शामिल हैं, इस केटेगरी में प्लेयर को साल के 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके आलावा प्रति मैच फीस अलग होती है. एक टेस्ट खेलने के लिए हर प्लेयर को 15 लाख रुपये मिलते हैं. वनडे और टी20 के लिए प्रति मैच फीस क्रमश 6 और 3 लाख रुपये होती है.

चेंबुर में आलीशान घर, कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार के चेंबुर में 2 आलिशान अपार्टमेंट हैं. मैन्सवर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार इनकी कीमत 21 करोड़ रुपये के आस पास है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या ने देश के अलग अलग हिस्सों में रियल एस्टेट में निवेश किया है. सूर्यकुमार की ब्रांड वैल्यू भी पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या के पास ड्रीम11, रॉयल स्टैग, सरीन स्पोटर्स, रीबॉक, मैक्सिमा वाच आदि ब्रांड्स से काफी मोटी कमाई करते हैं.

मैन्सवर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार प्रति ब्रांड डील के लिए 60 से 70 लाख रुपये लेते हैं. सूर्यकुमार यादव की कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, ऑडी ए6, मर्सिडीज और ट्योटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी कारें शामिल हैं.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *