Gardening Tips: गमले में उगाएं ताजा हरा धनिया, यहां जानें बेहद आसान तरीका, बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म

Last Updated:

How To Grow Coriander Dhania At Home: क्या आप भी किचन गार्डन के शौकि हैं, तो यह खबर आपके लिए है, जिसमें हम एक बेहतरीन सब्जि की खेती कैसे गमले में ही कर सकते हैंं, इसके बारे में बताएंगे. (रिपोर्ट: मोहन)

यदि आप भी किचन गार्डन के शौकीन हैं, तो आप आपके घर पर ही गमले में धनिया में लगा सकते हैं. आज हम आपको एक्सपर्ट कृषि अधिकारी के अनुसार सही जानकारी बताने के लिए जा रहे हैं.

Photo Gallery: फ्लैट और अपार्टमेंट की बालकनी में लगाए इन सब्जियों के पौधे, सेहत बनेगी और पैसे भी बचेंगे

आपको केवल दो छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना है. आप यह दो छोटी बातों का ध्यान रखते हैं, तो आपके घर पर भी गमले में लगना शुरू हो जाएगा, जिससे आप रोजाना सब्जियों में ताजा धनिया इस्तेमाल कर सकते हैं.

Gardening Tips, kitchen Gardening Tips, हरा धनिया उगाने का तरीका, हरा धनिया उगाने का तरीका, बरसात में धनिया उगाने का तरीका, धनिया बोने का सही समय, बिना मिट्टी के धनिया कैसे उगाये, धनिया के पौधे घर के अंदर कैसे उगाएं

सबसे पहले एक आपको चौड़ा उथला गमला लेना है. अच्छे जल निकासी वाली मिट्टी और धनिया के बीच या पौधे भी आप लगा सकते हैं. रोजाना इसको पानी दे और 6 से 8 घंटे तक इस गमले को धूप वाले स्थान पर रखे, जिससे यह 15 दिन में अंकुरित हो जाते हैं और कोतमीर लगना शुरू हो जाती है.

घर पर हरा धनिया कैसे उगाएं, धनिया की खेती, गमले में धनिया उगाना, how to grow coriander at home, how to plant coriander in pot, how to grow dhaniya easily, how to make soil for coriander, how to water coriander plant, coriander leaf cultivation, हरा धनिया उगाने का तरीका, किचन गार्डन टिप्स,

लोकल 18 की टीम ने जब कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके से बात की, तो उन्होंने बताया कि यदि आप भी आपके घर में गमले में कोतमीर लगाने जा रहे हैं, तो जहां पर आपके घर में 6 से 8 घंटे तक धूप आती है.

Coriander Leaves, धनिया पत्ती, Coriander Health Benefits, धनिया के फायदे, Coriander for Digestion, पाचन के लिए धनिया, Coriander for Immunity, इम्युनिटी के लिए धनिया

इस गमले को वहां पर आपको रखना जरूरी है. क्योंकि धूप होने से नमी के कारण पौधे अंकुरित होते हैं और जिससे पौधे लगना शुरू हो जाते है आप रोजाना ताजी कोतमीर तोड़कर सब्जियों में इस्तेमाल कर सकते हैं.

कई प्रकार की चटनियां भी बना सकते हैं. इसके जो बीज और पौधे होते हैं वह भी कम दाम पर मिलते हैं.

s

यदि आप भी गमले में कोतमीर लगा रहे हैं, तो 2 महीने तक कोतमीर लगती है, जिससे आप रोजाना तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपके पैसों की भी बचत होंगी.

धनिया

कम पैसों में आपके घर पर ही आप यह कोतमीर में लगा सकते हैं. आपको कोई अधिक खर्च भी नहीं करना है.

homeagriculture

PHOTOS: गमले में उगाएं ताजा हरा धनिया, यहां जानें बेहद आसान तरीका…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *