Last Updated:
How To Grow Coriander Dhania At Home: क्या आप भी किचन गार्डन के शौकि हैं, तो यह खबर आपके लिए है, जिसमें हम एक बेहतरीन सब्जि की खेती कैसे गमले में ही कर सकते हैंं, इसके बारे में बताएंगे. (रिपोर्ट: मोहन)
यदि आप भी किचन गार्डन के शौकीन हैं, तो आप आपके घर पर ही गमले में धनिया में लगा सकते हैं. आज हम आपको एक्सपर्ट कृषि अधिकारी के अनुसार सही जानकारी बताने के लिए जा रहे हैं.

आपको केवल दो छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना है. आप यह दो छोटी बातों का ध्यान रखते हैं, तो आपके घर पर भी गमले में लगना शुरू हो जाएगा, जिससे आप रोजाना सब्जियों में ताजा धनिया इस्तेमाल कर सकते हैं.

सबसे पहले एक आपको चौड़ा उथला गमला लेना है. अच्छे जल निकासी वाली मिट्टी और धनिया के बीच या पौधे भी आप लगा सकते हैं. रोजाना इसको पानी दे और 6 से 8 घंटे तक इस गमले को धूप वाले स्थान पर रखे, जिससे यह 15 दिन में अंकुरित हो जाते हैं और कोतमीर लगना शुरू हो जाती है.

लोकल 18 की टीम ने जब कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके से बात की, तो उन्होंने बताया कि यदि आप भी आपके घर में गमले में कोतमीर लगाने जा रहे हैं, तो जहां पर आपके घर में 6 से 8 घंटे तक धूप आती है.

इस गमले को वहां पर आपको रखना जरूरी है. क्योंकि धूप होने से नमी के कारण पौधे अंकुरित होते हैं और जिससे पौधे लगना शुरू हो जाते है आप रोजाना ताजी कोतमीर तोड़कर सब्जियों में इस्तेमाल कर सकते हैं.

कई प्रकार की चटनियां भी बना सकते हैं. इसके जो बीज और पौधे होते हैं वह भी कम दाम पर मिलते हैं.

यदि आप भी गमले में कोतमीर लगा रहे हैं, तो 2 महीने तक कोतमीर लगती है, जिससे आप रोजाना तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपके पैसों की भी बचत होंगी.

कम पैसों में आपके घर पर ही आप यह कोतमीर में लगा सकते हैं. आपको कोई अधिक खर्च भी नहीं करना है.
.