दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के 24वें मैच में अर्जुन रापड़िया ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रचा. शनिवार को खेले गए इस मैच में नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के प्लेयर अर्जुन ने 2 ओवरों में 3 विकेट लिए, वह पहले ओवर में काफी महंगे साबित हुए थे. अपने स्पेल में उन्होंने कुल 30 रन दिए. डीपीएल 2025 में ये 5 दिनों में दूसरी हैट्रिक है, इससे पहले राहुल चौधरी ने हैट्रिक ली थी.
नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान हर्षित राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. सेंट्रल दिल्ली किंग्स के ओपनर बल्लेबाज यश ढुल ने शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने 51 गेंदों में 205 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए. इसके बाद युगल सैनी ने 28 गेंदों में 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली, 15वें ओवर में अर्जुन रापड़िया ने हैट्रिक ली और सेंट्रल दिल्ली का स्कोर 200 से कम पर रोकने में सफल हुए.
अर्जुन रापड़िया ने पहले ओवर में दिए थे 25 रन
अर्जुन को मैच के 9वें ओवर में गेंदबाजी दी गई, तब वह काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने इस ओवर में 3 चौके और 2 छक्के खाए, इस ओवर में उन्होंने कुल 25 रन लुटाए. इसके बाद उन्हें उनका दूसरा ओवर 15वें ओवर में दिया गया, इसकी चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर उन्होंने क्रमश आदित्य भंडारी, प्रांशु विजयरान और सिमरजीत सिंह को आउट किया. यह दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 की दूसरी हैट्रिक है.
Hat-trick hero! 🎯 Arjun Rapria wreaks havoc on Central Delhi Kings! 🔥
Arjun Rapria | Central Delhi Kings | North Delhi Strikers | #AdaniDPL2025 #DPL2025 #DPL #Cricket #T20 pic.twitter.com/j50Zn7m4oh
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 16, 2025
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने जीता मुकाबला
बारिश से प्रभावित ये मैच 16-16 ओवरों का हुआ, जिसमें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए. यश ढुल (105) और युगल सैनी (63) ने शानदार पारी खेली. नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 16 ओवरों में 182 रन ही बना सकी और सेंट्रल दिल्ली 15 रनों से इस मैच को जीत गई. हालांकि नार्थ दिल्ली के ओपनर्स सार्थक रंजन (52) और अर्णव बग्गा (43) ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी.
.