जबलपुर के ये मॉल्स हैं फुल एंटरटेनमेंट पैकेज, जहां बच्चे खेलेंगे-आप करेंगे शॉपिंग, छुट्टियों का मजा हो जाएगा डबल

Last Updated:

यदि आप छुट्टियों में बच्चों और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो जबलपुर के ये तीन मॉल्स आपके लिए परफेक्ट हैं. यहां पर आप अपने परिवार के साथ मस्ती कर सकते हैं.

यदि आप परिवार या फिर बच्चों के साथ छुट्टियों के दिन बिताना चाहते हैं, तब आप जबलपुर के इन तीन मॉलों में आ सकते हैं. समदड़िया मॉल, साउथ एवेन्यू मॉल और कृष्ण अवतार KA मॉल. जहां बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग और महिलाएं हॉलिडे को शानदार बना सकते हैं.

b

जबलपुर शहर के बीच में मौजूद समदड़िया मॉल आवागमन की सुविधा से सबसे बेहतर है. समदड़िया मॉल शॉपिंग के लिए जाना जाता है. जहां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों प्रकार के प्रसिद्ध ब्रांडों के स्टोर हैं. इसके अलावा मनोरंजन के लिए मल्टीप्लेक्स सिनेमा सहित फूड कोर्ट भी मॉल में मौजूद है.

c

यह मॉल शहर का सबसे पुराना सन् 2007 का तीन मंजिला मॉल है, जिसमें पहली मंजिल में प्रसिद्ध ब्रांड की दुकान, दूसरी मंजिल पर फूड कोर्ट और तीसरी मंजिल पर गेम जोन सहित सिनेमा घर है. जहां मूवी का लुफ्त उठाया जाता है. इतना ही नहीं मॉल में वेस्ट साइड, नाइकी, ब्लैकबेरी और पूमा जैसे कई प्रसिद्ध ब्रांड भी शामिल है.

d

साउथ एवेन्यू मॉल ग्वारीघाट रोड में मौजूद है. जो जबलपुर शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर है. इस मॉल में शॉपिंग से लेकर कई प्रसिद्ध ब्रांड और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर है, साथ ही मॉल में कपड़े और जूते से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और घरेलू सजावट के स्टोर भी मौजूद हैं. इस मॉल की शुरुआत सन 2009 में शुरू हुई थी.

e

इस मॉल का आकार ओवल आकार का है, जिसे मुंबई के विशिष्ट वास्तुकार संजय पुरी ने डिजाइन किया था. शहर के अन्य मॉल की तुलना में इस मॉल में भीड़ कम होती है. सही कारण है कि यह माल अपने अनोखे वातावरण का आनंद लेने और भीड़भाड़ से दूर मनोरंजन करने के लिए भी जाना जाता है.

f

कृष्ण अवतार मॉल जबलपुर KA मॉल से भी जाना जाता है. यह मॉल चंद महीने पहले ही शुरू हुआ है. जो अब लोगों के बीच अपना अलग स्थान बना रहा है, इतना ही नहीं समदड़िया मॉल और साउथ एवेन्यू मॉल को टक्कर दे रहा है. यह मॉल शहर के बीचो बीच नौदरा ब्रिज में मौजूद है. जहां पहुंचना सरल और सुलभ है.

g

कृष्ण अवतार मॉल में मनोरंजन की सुविधाओं से लेकर गेमिंग जोन और मूवी थिएटर मौजूद है. जहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं और खाने-पीने से लेकर शॉपिंग का लुफ्त उठाते हैं. इस मॉल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ ही शॉपिंग के कई विकल्प देखने को मिलते हैं. लिहाजा पीवीआर होने के कारण इस मॉल में काफी लोग आते हैं.

homemadhya-pradesh

जबलपुर के ये मॉल्स हैं फुल एंटरटेनमेंट पैकेज, जहां मिलेगा गेम्स से लेकर PVR

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *