आमिर खान ने विराट से पूछा- कौन लगा सबसे मुश्किल गेंदबाज? किंग कोहली ने इस बॉलर का लिया नाम

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मैदान पर जब वह बैटिंग करने आते हैं, तो दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें आउट करना आसान नहीं होता है. यही वजह है कि उन्हें ‘किंग कोहली’ कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद विराट ने एक बार खुलासा किया था कि एक गेंदबाज ऐसा है, जिसे खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल होती है. उनका ये पुराना वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कोहली ने बताया कौन है उनके लिए मुश्किल गेंदबाज

कोहली का एक पुराना वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां पर वो आमिर खान को बता रहे हैं कि उन्हें कौन-सा गेंदबाज बहुत टफ लगता है. आमिर ने कोहली से पूछा, “मैं हमेशा जानना चाहता हूं कि आप इतने अच्छे बैट्समैन हैं, लेकिन आपके मन में कोई ऐसा बॉलर है दुनिया का, जिसके सामने जब आप आते हो लगता है ये टफ बॉलर है.”

कोहली ने बिना सोचे जवाब देते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का नाम लिया. कोहली ने कहा, “मुझे लगता है मोहम्मद आमिर. मेरे करियर में वो सबसे मुश्किल गेंदबाजों में से एक हैं, जिनका मैंने सामना किया है, जिनके सामने आपको अपने बेस्ट गेम पर रहना होता है, नहीं तो वो आपको मुश्किल में डाल देंगे.”


टेस्ट और टी20 से ले चुके हैं संन्यास, सिर्फ वनडे खेलते दिखेंगे विराट

कोहली टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. कोहली ने पिछले साल टी20 से संन्यास लिया था. वहीं इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे. कोहली ने आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था. कोहली अब अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं. वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाला बल्लेबाज कौन? लिस्ट में हार्दिक पांड्या भी शामिल

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *