आर्मी जवान रामेंद्र ने सुसाइड कर लिया।
ग्वालियर में बहन-बहनोई के घर पत्नी और बेटे के साथ आए फौजी ने जहर खाकर जान दे दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड पर शनिवार शाम की है। घटना का पता उस समय चला जब साले ने बहनोई के मोबाइल पर मैसेज किया तो वह मौके पर पहुंचे।
.
जहां पर उसकी हालत गंभीर देखकर उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर फौजी ने दम तोड़ दिया। फौजी की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पता नहीं चला है कि उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है।
जैसलमेर में पदस्थ था रामेंद्र सिंह भिंड के गोहद निवासी रामेंद्र सिंह (31) सेना में जवान था। वह अभी राजस्थान के जैसलमेर में पदस्थ था। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी पर आया था। 14 अगस्त को पत्नी पूजा गुर्जर और बेटे आयांश के साथ अपने बहनोई अखिलेश सिंह गुर्जर के घर आदित्यपुरम में आया था।
शनिवार दोपहर 2.30 बजे फौजी बाइक लेकर चश्मा लेने के लिए महाराजा कॉम्पलेक्स जाने का कहकर निकला था। शाम करीब सवा सात के वाट्सएप पर मैसेज आया कि उसने एयरपोर्ट रोड पर सल्फास गटक लिया है।
फौजी के परिजन उसे तलाशने पहुंचे तो एयरपोर्ट रोड पर वह गंभीर हालत में मिला। उसकी हालत देखकर उसे तुरंत ही उपचार के लिए पहुंचाया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। फौजी की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है।
नहीं पता लगा खुदकुशी का कारण पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को मृतक के कपड़ों से या घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणों का पता चल सके। पुलिस छानबीन कर रही है और अभी मृतक की पत्नी व बच्चों की ऐसी हालत नहीं है कि पुलिस पूछताछ कर सके।
सीएसपी नागेंद्र सिंह ने बताया-
एक फौजी ने खुदकुशी की है, लेकिन उसके पीछे क्या कारण हैं यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।