कोकोपीट और प्लास्टिक का ये जुगाड़… कर देगा माली की हालात खराब! गुलाब के 1 पेड़ से तैयार होंगे 100 पौधे

Last Updated:

Air Grafting Of Rose : अगर आप भी अपने बगीचे में ज्यादा से ज्यादा गुलाब के पौधे लगाना चाहते हैं तो अब आपको नर्सरी से महंगे दामों पर गुलाब के पौधे खरीदने की जरूरत नहीं. बस आपको कोकोपीट और प्लास्टिक और एलोवेरा का…और पढ़ें

शाहजहांपुर : गुलाब को ‘फूलों का राजा’ कहा जाता है. हर कोई अपने गार्डन या फिर बालकनी में रखे हुए गमले में गुलाब का पौधा लगाना चाहता है. अगर आप भी अपने बगीचे में ज्यादा से ज्यादा गुलाब के पौधे लगाना चाहते हैं तो अब आपको नर्सरी से महंगे दामों पर गुलाब के पौधे खरीदने की जरूरत नहीं, बरसात के महीने में आप अपने घर पर ही एक पौधे से एयर ग्राफ्टिंग विधि से दर्जनों पौधे तैयार कर सकते हैं. खास बात यह है इसको तैयार करने के लिए बेहद नाम मात्र की लागत आती है. अगस्त का महीना ग्राफ्टिंग करने के लिए बेस्ट माना जाता है.

एयर ग्राफ्टिंग, जिसे गूटी या मारकोटेज के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी तकनीक है जिसमें पेड़ की शाखा पर ही नया पौधा तैयार किया जाता है. इस विधि से पौधे को कटिंग की बजाय सीधे उसकी टहनी से ही तैयार किया जाता है. इससे पौधे के मरने की आशंका कम हो जाती है, क्योंकि इसे अलग से रूटिंग हार्मोन की जरूरत नहीं पड़ती. यह तकनीक विशेष रूप से उन पौधों के लिए फायदेमंद है, जिनकी कटिंग आसानी से नहीं लगती, जैसे कि गुलाब, चमेली और नींबू. यह तरीका पौधे को जल्दी परिपक्व होने में मदद करता है.

कैसे करें एयर ग्राफ्टिंग?

  • सबसे पहले, एक स्वस्थ और अच्छी तरह से विकसित टहनी का चुनाव करें.
  • फिर उस टहनी पर ऊपर और नीचे 1.5 इंच की दूरी पर दो कट लगाएं.
  • बीच की छाल को हटा दें ताकि लकड़ी वाला हिस्सा दिखाई दे.
  • इसके बाद, उस हिस्से पर रूटिंग हार्मोन लगाएं, हालांकि इसके बिना भी यह विधि काम करती है.
  • अब उस जगह को गीली मिट्टी या कोकोपीट से ढक दें.
  • इसे एक प्लास्टिक शीट से अच्छी तरह लपेट दें और दोनों सिरों को कसकर बांध दें. इससे नमी बनी रहती है.
  • कैसे करें देखभाल ?
    प्लास्टिक में नमी बनाए रखने के लिए समय-समय पर पानी देते रहें. आमतौर पर लगभग 20 से 30 दिनों में इस हिस्से से जड़ें निकलना शुरू हो जाएंगी. जब जड़ें अच्छी तरह से विकसित हो जाएं, तो उस टहनी को नीचे से काट दें. इसके बाद, इस नए पौधे को सावधानीपूर्वक गमले में लगा दें. कुछ हफ्तों के बाद, जब पौधा पूरी तरह से मजबूत हो जाए, तो इसे जमीन में या एक बड़े गमले में लगा सकते हैं. गुलाब का नया पौधा हरा भरा हो जाएगा.

    न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
    homelifestyle

    कोकोपीट और प्लास्टिक का ये जुगाड़, कर देगा माली की हालात खराब! गुलाब के पेड़…

    .

    Source link

    Share me..

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *