How to take care of money plant: गार्डनिंग का शौक काफी लोगों को होता है. लोग अपने घर में तरह-तरह के पौधे बालकनी, गार्डन, घर के अंदर, छत पर लगाते हैं और उसकी देखभाल करते हैं. काफी लोगों के घर में स्नेक प्लांट, जेड प्लांट, एरिका पाम दिख जाएगा. एक पौधा और भी है जो घर-घर में आपको दिख जाएगा और वह पौधा है मनी प्लांट का. जी हां, मनी प्लांट घर के साथ ही ऑफिस डेस्क पर भी लोग रखना पसंद करते हैं. वैसे तो इस पौधे को उतनी देखरेख की जरूरत नहीं होती है, लेकिन कई बार बारिश या फिर ठंड के मौसम में इसकी भी ग्रोथ प्रभावित होती है. पत्ते पीले पड़ने लगते हैं. ये हरे-भरे नहीं दिखते हैं. इन दिनों आपका भी मनी प्लांट खराब हो रहा है, पते सूखे दिखते हैं, पानी या मिट्टी में लगाए रखने के बाद भी तो आप इन टिप्स को फॉलो करके देखें. मनी प्लांट दोबारा से हरा हो जाएगा.
मनी प्लांट की देखभाल के टिप्स
-कई बार लोग बारिश के दिनों में डेली पौधों में पानी डालने लगते हैं, इससे भी पौधे की जड़ सड़ने लगती है. हालांकि, मनी प्लांट को कुछ लोग पानी में ही उगाते हैं.
– यदि मनी प्लांट सही से बढ़ नहीं रहा है, उसका ग्रोथ रुक गया है तो आप उसकी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करें.
-अब इसे मिक्स करके थोड़ी देर के लिए सूरज की रोशनी में रख दें.
मनी प्लांट में डाल दें विटामिंस पाउडर
मनी प्लांट को हेल्दी और हरा-भरा रखने के लिए आप इसमें विटामिन ई पाउडर भी डाल सकते हैं. आप इसके लिए विटामिन ए, सी, ई को एक कटोरे में डालकर कूट लें और पाउडर बना लें. इस पाउडर को मनी प्लांट वाले शीशी या बॉटल में डालकर मिक्स कर दें. इससे भी पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है. पत्तियां हरे-भरे बड़े-बड़े निकलेंगे.
.