पिक्चर ऑफ द डे, एमएस धोनी और गौतम गंभीर की वायरल फोटो ने मचाया तहलका; सालों बाद हुआ रियूनियन

एमएस धोनी और गौतम गंभीर को एकसाथ देखा गया है. जी हां, यह सच है. यह चौंकाने वाली खबर इसलिए है क्योंकि गौतम गंभीर के कुछ पुराने बयान ऐसे पेश किए जाते रहे हैं, जैसे वो धोनी का विरोध कर रहे हों. दरअसल गौतम गंभीर के साथ एमएस धोनी और रोहित शर्मा भी एक हाई-प्रोफाइल शादी समारोह में पहुंचे. यह शादी समारोह गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के भाई (Harsh Sanghvi Brother Wedding) उत्कर्ष सांघवी का रहा, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एमएस धोनी और गौतम गंभीर (MS Dhoni Gautam Gambhir Photo) ने बटोरीं.

गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. दरअसल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 75 रन और 2011 ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में 97 रनों की पारी के लिए गौतम गंभीर को उतना क्रेडिट नहीं दिया जाता, जितना उन्हें मिलना चाहिए. गंभीर का एक पुराना बयान समय-समय पर वायरल होता रहता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों वर्ल्ड कप में अकेले धोनी ने भारत को चैंपियन नहीं बनाया था.

एकसाथ दिखे धोनी और गंभीर

हर्ष सांघवी के भाई, उत्कर्ष के शादी समारोह में एमएस धोनी अपनी पत्नी, साक्षी धोनी के साथ पहुंचे थे. विशेष रूप से गौतम गंभीर और एमएस धोनी की एकसाथ तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. रोहित शर्मा भी इस शादी समारोह में पहुंचे, लेकिन उनकी गंभीर और धोनी के साथ तस्वीर सामने नहीं आई है.

कई जाने-माने क्रिकेटरों ने की शिरकत

उत्कर्ष के शादी समारोह में केवल एमएस धोनी, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि हरभजन सिंह, इरफान पठान, पार्थिव पटेल और तिलक वर्मा भी मौजूद रहे. उत्कर्ष सांघवी ने ध्वनि कानूनगो से शादी की है. क्रिकेटरों के अलावा यहां बॉलीवुड सितारों ने भी रंग जमाया. सुनील शेट्टी, कृति सेनन और वरुण शर्मा भी समारोह में मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:

बाबर आजम पर कराया गया काला जादू, पाकिस्तानी मौलाना ने बताया क्यों नहीं बन रहे रन; वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *