संस्कारधानी जबलपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस साल भी बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शहर के गोरखपुर स्थित ऐतिहासिक कृष्ण मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां 67 वर्षों की पुरानी परंपरा को निभाते हुए जन्मोत्सव का
.
दोपहर में मंदिर प्रांगण से भगवान लड्डू गोपाल की भव्य शोभा यात्रा सनातन धर्म महासभा के द्वारा निकाली गई। यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गों- तीन पत्ती चौक, करमचंद चौक, और लार्डगंज से होते हुए हनुमान ताल तक जाएगी। यात्रा में शामिल विभिन्न झांकियां भी निकली गई। इस पूरे आयोजन का नेतृत्व श्री नरसिंह पीठ के जगतगुरु, स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के पावन सानिध्य में किया जा रहा है।
इस अवसर पर कई प्रमुख नेता भी इस शोभा यात्रा में शामिल हुए जबलपुर सांसद आशीष दुबे, लोक कल्याण मंत्री राकेश सिंह, विधायक अभिलाष पांडे और जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, महापौर जगत बहादुर सिंह।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें विपरीत परिस्थितियों में भी अपने धर्म का पालन करना सिखाता है।
उन्होंने कहा- भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान देकर पूरी दुनिया को योग और ज्ञान की शिक्षा दी।” उन्होंने बताया कि यह पर्व केवल जबलपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देश और विश्व में धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
मंत्री ने कहा कि संस्कार धानी में कई शोभा यात्राएं निकल रही हैं, जो भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और सनातन धर्म के प्रति आस्था को और मजबूत करती हैं। जबलपुर में भक्ति, उल्लास और आध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।