ग्लेन मैक्सवेल बनें वन मैन आर्मी, अकेले ऑस्ट्रेलिया को जिताई हारी हुई बाजी; 2 विकेट से मिली जीत

क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. कहते हैं क्रिकेट वो खेल है, जहां प्रिडिक्शन फेल है. आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे व निर्णायक टी20 में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस मैच में गलेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को अकेले दम पर हारी हुई बाजी जिता दी. इस जीत के साथ ही कंगारुओं ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. 

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए जूनियर एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस ने छह छक्कों की मदद से 26 गेंद में 53 रनों की पारी खेली. वहीं रासी वान डर डुसेन ने अंत में छह नंबर पर आकर नाबाद 38 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 122 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि कंगारू टीम यह मैच हार जाएगी, लेकिन मैक्सवेल ने सिर्फ 36 गेंद में 8 चौके और दो छक्के लगाकर दो गेंद शेष रहते ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता दिया. उन्होंने नाबाद 62 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. 

अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बनाने थे 10 रन 

ऑस्ट्रेलिया को एक समय 10 गेंद में जीत के लिए 10 रन बनाने थे, लेकिन कॉर्बिन बॉश ने पहले बेन ड्वारशुइस को बोल्ड आउट किया और फिर अगली गेंद पर नाथन एलिस को जीरो पर पवेलियन भेजा. इसके बाद एडम जम्पा को दो गेंद डॉट करा दीं. अब ऑस्ट्रेलिया को लास्ट ओवर में 10 रन बनाने थे और दो विकेट शेष थे. सभी की नजरें मैक्सवेल पर टिकी थीं. मैक्सवेल ने निराश नहीं किया और एक गेंद शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी.

मिचेल मार्श ने भी जड़ा अर्धशतक, मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल 

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत धमाकेदार रही थी. मिचेल मार्श ने 37 गेंद में 54 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े. ट्रेविस हेड ने 18 गेंद में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए. दोनों ने 8 ओवर में 66 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. 

कंगारुओं ने 56 रनों पर गंवाए 6 विकेट 

बिना कोई नुकसान के 66 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13.5 ओवर में 122 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए. इस दौरान जोश इंग्लिस 00, कैमरून ग्रीन 09, टिम डेविड 17 और आरोन हार्डी 01 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, मैक्सवेल एक छोर पर तेजी से रन बनाते रहे. उन्होंने बेन ड्वारशुइस के साथ सातवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की, जिसमें बेन ड्वारशुइस का सिर्फ एक रन का योगदान रहा. 

लास्ट ओवर में बनाने थे 10 रन 

ऑस्ट्रेलिया को एक समय 10 गेंद में जीत के लिए 10 रन बनाने थे, लेकिन कॉर्बिन बॉश ने पहले बेन ड्वारशुइस को बोल्ड आउट किया और फिर अगली गेंद पर नाथन एलिस को जीरो पर पवेलियन भेजा. इसके बाद एडम जम्पा को दो गेंद डॉट करा दीं. अब ऑस्ट्रेलिया को लास्ट ओवर में 10 रन बनाने थे और दो विकेट शेष थे. सभी की नजरें मैक्सवेल पर टिकी थीं. मैक्सवेल ने निराश नहीं किया और एक गेंद शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *