आपको मालामाल कर देगा रॉकेट की तरह भागने वाला ये शेयर, कभी 10 रुपये से भी कम थी कीमत

Multibagger Stocks: शेयर बाजार का खेल पूरी तरह जोखिम भरा होता है, जहां सूझबूझ के साथ लिया गया रिस्क लंबे समय में बड़ा फायदा दिला सकता है. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट निवेशकों को मालामाल बना देता है. आज हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत कभी 10 रुपये से भी कम थी और अब यह 1075.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यह शेयर है गैब्रियल इंडिया लिमिटेड का. इस शेयर ने केवल छह महीनों में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है.

गदर काट रहा शेयर

गैब्रियल इंडिया का शेयर पांच साल पहले 89 रुपये के भाव पर बिक रहा था. लेकिन पांच साल के भीतर इसने 1100% का रिटर्न दिया और अब 1075.80 रुपये तक पहुंच गया है. यानी अगर किसी ने पांच साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू करीब 12 लाख रुपये हो चुकी होती. यानी सिर्फ पांच साल में 11 लाख रुपये का मुनाफा.

अगर केवल एक साल की बात करें तो, इस शेयर ने पिछले चार महीनों में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है. मतलब जिसने चार महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए थे, उसकी वैल्यू अब 2 लाख से ज्यादा हो गई है.

मल्टीबैगर बना शेयर

गैब्रियल इंडिया का यह शेयर लगातार शानदार तेजी दिखा रहा है. कई बार इसमें अपर सर्किट भी लग चुका है. इसने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है और स्टॉक मार्केट में यह अब मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है.

ये भी पढ़ें: IPO Launch: अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहे पांच कंपनियों के आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *