Last Updated:
Benefits of sadabahar leaves in hindi: सदाबहार पौधे की पत्तियां, फूल, जड़ और तने स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं. यह कमजोरी, घुटनों का दर्द, ब्लड प्रेशर, इम्यूनिटी और स्किन समस्याओं में लाभकारी है.

Benefits of sadabahar Plant: आयुर्वेद में तमाम ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र है जो सेहत के लिए औषधि साबित हो रही हैं. लेकिन, जानकारी न होने से हम उनका लाभ नहीं ले पाते हैं. सदापुष्पी इनमें से एक है. इसको सदाबहार और बारहमासी के नाम से भी जानते हैं. सदाबहार पौधे में 12 महीने फूल खिलते हैं, इसलिए इसे सदाबहार फूल कहा जाता है. इसके रंग-बिरंगे फूलों की महक और उनकी खासियत अलग-अलग हैं. पूजा-पाठ और साज-सज्जा के अलावा कई फूल स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माने गए हैं. सिर्फ फूल ही नहीं, बल्कि उसकी पत्तियां, जड़ और तने भी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. सदापुष्पी हमारे शरीर के लिए खूब उपयोगी औषधि है. इससे मानव शरीर की कई सारी कमजोरियां ठीक हो सकती हैं. अब सवाल है कि आखिर सदापुष्पी के फायदे क्या-क्या हैं? किन बीमारियों में फायदेमंद है सदाबहार? आइए जानते हैं इस बारे में-
सदाबहार का पौधा स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके फूल, पत्ते, जड़ और तने में भरपूर मात्रा में एलकालॉइड्स, एजमेलीसीन और सरपेन्टीन नामक तत्व पाए जाते हैं जो हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाते हैं.
सदाबहार के पौधे के स्वास्थ्य लाभ
स्किन की परेशानियों से बचाए: सदाबहार की पत्तियां स्किन से जुड़ी खुजली और इंफेक्शन सहित तमाम समस्याओं में बहुत फायदेमंद मानी गई हैं. स्किन में जहां भी कोई समस्या है उस प्रभावित जगह पर सदाबहार की पत्तियों का लेप लगाने से फायदा मिलता है. इसके अलावा सदाबहार की पत्तियां कील, मुहांसे और झुर्रियों आदि के लिए भी बहुत उपयोगी होती हैं.