Samsung Galaxy S25 FE जल्द देगा दस्तक, लॉन्च से पहले लीक हुआ डिजाइन, जानें क्या होगा खास

Last Updated:

Samsung Galaxy S25 FE: लॉन्च से पहले एक नई लीक ने Samsung Galaxy S25 FE के रेंडर्स का खुलासा किया है, जो इसके डिजाइन के बारे में कुछ अहम बातें कंफर्म करता है. 

Samsung Galaxy S25 FE जल्द देगा दस्तक, लॉन्च से पहले लीक हुआ डिजाइन(फोटो- androidheadlines)
नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग जल्द ही अपना नया हैंडसेट
Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च कर सकती है. ये फोन साल 2024 में लॉन्च हुए Galaxy S24 FE का अपग्रेड होगा. ऐसी खबरें हैं कि सैमसंग इसे 4 सितंबर को लॉन्च कर सकता है. बता दें कि FE सीरीज का मतलब फैन एडिशन है. एफई सीरीज लोगों के बीच अच्छी-खीली पॉपुलर भी है.

Samsung Galaxy S25 FE के बारे में कई लीक्स और अफवाहें सामने आ चुकी हैं, जिनसे इसके संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ जानकारी मिली है. अब एक नई लीक ने स्मार्टफोन के रेंडर्स का खुलासा किया है. लेटेस्ट रेंडर एंड्रॉयड अथॉरिटी (Android Authority) की ओर से शेयर किए गए हैं, जो स्मार्टफोन के डिजाइन के बारे में कुछ अहम जानकारी देते हैं.

5 कलर वेरिएंट
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन को कंपनी 5 कलर्स में पेश कर सकती है- ब्लैक, नेवी, आइस ब्लू और व्हाइट. खास बात यह होगी कि Galaxy S25 सीरीज में पहली बार व्हाइट कलर वेरिएंट भी शामिल किया जाएगा. स्मार्टफोन में फ्लैट फ्रेम डिजाइन दिया गया है, जो काफी हद तक Galaxy S25 और S25 Plus जैसा दिखता है. इसके रियर पैनल पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, जिसे टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर एलईडी फ्लैश के साथ लगाया गया है. वहीं, राइट साइड पर वॉल्यूम बटन और पावर बटन मौजूद होंगे. फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें लगभग बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें टॉप-सेंटर पर पंच-होल कैमरा कटआउट नजर आता है.

Samsung Galaxy S25 FE की संभावित कीमत
हालांकि सैमसंग ने अभी आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं की है. खबरों और रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग अपना अगला FE मॉडल 600 डॉलर यानी कि लगभग 50,000 रुपये में पेश कर सकती है.

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

Samsung Galaxy S25 FE जल्द देगा दस्तक, लॉन्च से पहले लीक हुआ डिजाइन

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *