बरसात में आने वाले कीड़ों ने कर दिया परेशान? बचने के लिए घर में लगाएं ये 2 पौधे, एक भी नहीं भटकेगा कीट!

Last Updated:

Plant garlic cloves to repel aphids: बरसात में कीटों से बचने के लिए घर में लहसुन और लौंग के पौधे लगाएं. इनकी गंध कीटों को दूर रखती है. लहसुन का घोल भी छिड़क सकते हैं. लौंग के बीज को गमले में लगाएं.

बरसात में आने वाले कीड़ों ने कर दिया परेशान? बचने के लिए घर में लगाएं 2 पौधेघर में कीड़े आने से बचा लेंगे ये दो पौधे. (Image- AI)

Plant garlic cloves to repel aphids: बरसात के मौसम में घर की लाइट जलते ही कीड़े-मकौड़ों की भरमार हो जाती है. ये ये न सिर्फ परेशान करते हैं, बल्कि बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं. हालांकि, लोग घर के दरवाजे-खिड़कियां बंद कर देते हैं, लेकिन ये कीट इतने छोटे होते हैं कि कहीं न कहीं से आ ही जाते हैं. ये कभी-कभार पानी तो कभी खाने में गिर जाते हैं. इसलिए इन कीड़ों से हर कोई परेशान रहता है. इनसे निजात पाने के लिए लोग महंगी दवाओं और घरेलू उपाय करते हैं, लेकिन एक आसान तरीका बेहद कारगर हो सकता है. अब सवाल है कि इन कीट-पतंगों से कैसे बचें? लाइट के पास आने वाले कीड़ों को भगाने के लिए क्या करें? आइए जानते हैं इस बारे में

कीट-पतंगों से कैसे बचें

बरसात में आने वाले कीट-पतंगों से बचने के लिए आप लहसुन और लौंग का पौधा लगा सकते हैं. बता दें कि, इन दोनों पौधों से उठने वाली गंध इन कीटों को पसंद नहीं आती है. इसके चलते हैं वे घर में आने से बचते है. अगर आप भी इस परेशानी से बचना चाहिए हैं तो इन दोनों पौधों को घर में लगा सकते हैं.

घर में कीट आने से रोकते हैं ये पौधे

घर में लहसुन का पौधा लगाएं: बरसात में आने वाले कीट-पतंगों से बचने के लिए आप घर में लहसुन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए आप लहसुन का पौधा लगा सकते हैं. बता दें कि, लहसुन से उठने वाली गंध को कीट बर्दास्त नहीं कर पाते हैं. इसके चलते फिर वह अंदर आने से बचते हैं. ये नुस्खा बेहद आसान और नेचुरल भी है. इसलिए आप बिना किसी परवाह के घर में लगा सकते हैं. आप लहसुन का घोल भी छिड़क सकते हैं. इसके लिए 10-15 लहसुन की कलियों को पीसकर 1 लीटर पानी में रात भर भिगो दें। फिर इसे छानकर पौधों पर स्प्रे करें.

लौंग का पौधा लगाएं: घर में कीड़ों के मंडराने से छुटकारा पाने के लिए लौंग का पौधा लगा सकते हैं. बता दें कि, लौंग एक प्राकृतिक कीट विकर्षक है और इसके पौधे से निकलने वाली गंध कई कीटों को दूर रखती है. इसकी गंध से न सिर्फ कीट, बल्कि मच्छर और चींटियां भी नहीं आती हैं. लौंग के बीज लगाने के लिए रात भर पानी में भिगो दें. फिर एक गमले में मिट्टी भरकर, उसमें भिगोए हुए लौंग के बीज को 1 इंच की गहराई पर दबाएं. मिट्टी को हल्का गीला करें और गमले को धूप वाली जगह पर रखें. 2-3 हफ्तों में अंकुरण शुरू हो जाएगा

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बरसात में आने वाले कीड़ों ने कर दिया परेशान? बचने के लिए घर में लगाएं 2 पौधे

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *