Premier League: लिवरपूल का प्रीमियर लीग में जीत के साथ हुआ आगाज, डियोगो जोटा को खिलाड़ियों ने किया याद

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Aug 16 2025 3:13PM

लिवरपूल ने जज्बात से भरे इस मुकाबले में बूर्नमाउथ को 4-2 से हराकर प्रीमियर लीग में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है। इस दौरान लिवरपूल के खिलाड़ियों ने डियोगो जोटा को श्रद्धांजलि दी जबकि इस मैच में एक खिलाड़ी नस्लीय टिप्पणी का भी शिकार हुआ।

प्रीमियर लीग 2025-26 का आगाज हो चुका है। वहीं इस दौरान गत चैंपियन लिवरपूल ने जज्बात से भरे इस मुकाबले में बूर्नमाउथ को 4-2 से हराकर प्रीमियर लीग में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है। इस दौरान लिवरपूल के खिलाड़ियों ने डियोगो जोटा को श्रद्धांजलि दी, जबकि इस मैच में एक खिलाड़ी नस्लीय टिप्पणी का भी शिकार हुआ। दो गोल की बढ़त गंवाने के बाद लिवरपूल के लिए 88वें मिनट में फेडरिको चिएसा और स्टॉपेज टाइम में मोहम्मद सालाह ने गोल दागे। 

इससे पहले हुगो एकिटिके और कोडी गाकपो ने लिवरपूल को 2-0 से बढ़त दिलाई थी। मैच 28वें मिनट में कुछ देर के लिए रुका जब बूर्नमाउथ के फॉरवर्ड अंतोइने सेमेन्यो ने रैफरी एंथोनी टेलर से शिकायत की कि एक दर्शक ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की है। टीम के मैनेजर ने कहा कि टिप्पणी करने वाले को पहचान लिया गया है। घाना के 25 वर्ष के सेमेन्यो को उनके साथी खिलाड़ियों ने ढांढस बंधाया। 

सेमेन्यो ने 64वें और 76वें मिनट में गोल करके लिवरपूल की बढ़त उतार दी थी। पिछले पांच साल में लिवरपूल के लोकप्रिय खिलाड़ियो में शुमार जोटा और उनके भा आंद्रे सिल्वा की तीन जुलाई को एक कार हादसे में मौत के बाद टीम का ये पहला प्रतिस्पर्धा मैच था। मैच शुरू होने से पहले फैंस ने हाथ में पुर्तगाल के इन दोनों खिलाड़ियों के लिए डीजे20 और एएस 30 के प्लेकार्ड ले रखे थे। 

वहीं लिवरपूल के खिलाड़ियों ने मैदान पर घेरा बनाया, जबकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों और स्टाप ने बांह पर काली पट्टी बांधी थी। आखिरी सीटी बजने के बाद सालाह अपने आंसू नहीं रोक पाए। वह कोप स्टैंडके सामने खड़े रहे। उन्होंने मैच में अपने गोल के बाद जोटा की तरह जश्न भी मनाया। 

अन्य न्यूज़

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *