राजा के बर्थडे पर लॉन्च होगा ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ मूवी का पहला गाना, पर भाई क्यों बोला…जान का खतरा? जानें

Last Updated:

Raja Raghuvanshi News: इंदौर के राजा रघुंवशी हनीमून मिस्ट्री पर एक फिल्म बन रही है, जिसका पहला गाना अलगे महीने लॉन्च होने वाले है. लेकिन, इसके पहले राजा के भाई ने जान का खतरा बता दिया, जानें माजरा…

राजा के बर्थडे पर लॉन्च होगा पहला गाना, पर भाई क्यों बोला जान का खतरा? जानेंराजा रघुवंशी मर्डर केस.
रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता
Indore News:
इंदौर का चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस अब बड़े पर्दे पर आने वाला है. हनीमून मर्डर मिस्ट्री पर फिल्म बनाई जा रही है, जिसका नाम ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ रखा गया है. पिछले दिनों इसका पोस्टर भी लॉन्च हुआ था. अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि राजा के जन्मदिन 21 सितंबर को फिल्म का पहला गाना लॉन्च कर दिया जाएगा.

विपिन ने बताया, अगले सप्ताह से गाने की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. इस फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग इंदौर और 30 प्रतिशत शूटिंग शिलॉन्ग में होगी. आगे बताया, ये फिल्म थ्रिलर, सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर होगी. इसमें राजा के बचपन से लेकर हनीमून तक की कहानी दिखाई जाएगी. कहा, बड़े पर्दे पर एक ऐसी मिस्ट्री दिखाई जाएगी जिसकी हर एक सत्य घटना देश देखना चाहता है.

परिवार को जान का खतरा
वहीं, दूसरी ओर राजा के भाई ने परिवार को जान का खतरा बताया है. कहा, हर दिन कोई नया आदमी राजा के नाम पर घर आ रहा है. हाल ही में एक नकली पुलिसवाला थाना प्रभारी बनकर घर में घुस गया. परिवार के बच्चों तथा सदस्यों की पूरी जानकारी ले ली. इससे पूरा परिवार डर गया है. राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने कहा, “अनजान आदमी भेष बदलकर घर आ गया, अब तो डर लगने लगा है. ऐसे में कोई भी आ जाएगा और हत्या कर देगा.” डर के मारे परिवार ने घर के गेट पर ताला लगाना शुरू कर दिया है.

पिस्टल का लाइसेंस लेने की तैयारी
परिवार की सुरक्षा के लिए विपिन बंदूक का लाइसेंस लेने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “परिवार पर खतरा मंडरा रहा है, इसलिए पिस्टल रखना जरूरी हो गया है.” पुलिस से भी सुरक्षा की मांग की गई है, लेकिन परिवार अब खुद को बचाने के उपाय कर रहा है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

राजा के बर्थडे पर लॉन्च होगा पहला गाना, पर भाई क्यों बोला जान का खतरा? जानें

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *