बार-बार बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर? अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की इन 5 नई गाइडलाइंस को करें फॉलो, कंट्रोल में रहेगा बीपी

Blood Pressure Control Tips: यदि आपको तला-भुना खाना अधिक पसंद है तो आदत बदलने में ही भलाई है. क्योंकि, हो सकता है कि कहीं आप भी हाई ब्लड प्रेशर (बीपी) की श्रेणी में आ गए हों. जी हां, ब्लड प्रेशर की समस्या इन दिनों दुनिभर में तेजी से बढ़ रही है. एक समय में हाई बीपी को बुजुर्गों की बीमारी कहा जाता है, लेकिन अब सबसे ज्यादा युवा इसका शिकार हो रहे हैं. हाइपरटेंशन दबे पांव हमारे जीवन में जगह बना रहा है. इसी को लेकर अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने ब्लड प्रेशर प्रबंधन के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

अब तक सिस्टोलिक 140 व डाइस्टोलिक 90 ब्लड प्रेशर को डॉक्टर सामान्य मानते थे, लेकिन अब बीपी की परिभाषा बदल गई है. इसके तहत अब सिस्टोलिक 130 से 140 व डाइस्टोलिक 80 से 90 के बीच रहे इसके लिए अतिरिक्त एहतियात बरतने की जरूरत है. इसके लिए दवा के बजाय लाइफस्टाइलखानपान सुधारने की सलाह दी गई है.

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (AHA) और अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी (ACC) के मुताबिक, अमेरिका में लगभग आधे वयस्क (46.7%) हाई बीपी की समस्या से पीड़ित हैं, और यह अब भी दुनियाभर में मृत्यु के लिए सबसे अधिक जोखिम है. ये नए दिशानिर्देश न बीपी को कंट्रोल में रखेगा, बल्कि जीवनशैली, विज्ञान और वास्तविक दुनिया के उपकरणों को भी मिलाता है.

बीपी कंट्रोल करने के नए दिशा-निर्देश

नमक का सीमित सेवन: हाई ब्लड प्रेशर कंट्रो करने का सबसे पहला और प्रभावी तरीका है नमक का सेवन कम करना. ज्यादा मात्रा में नमक शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ाता है, जिससे खून की धमनियां सिकुड़ हो जाती हैं और ब्लड प्रेशर बढ़ता है. इसके लिए बेहतर है कि नमक का सेवन रोज 2,300 mg/day से कम रखें. बता दें कि, पैकेज्ड फूड्स, अचार, पापड़, चिप्स जैसी चीजों में छिपा हुआ नमक अधिक होता है, इसलिए इनसे बचना जरूरी है.

शराब छोड़ें: बिना दवा के ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए शराब छोड़ देना चाहिए. अगर नहीं छोड़ सकते तो पुरुष दिन में दो ड्रिंक और महिलाएं एक से अधिक ड्रिंक्स न लें. इसके अलावा, तंबाकू और कैफीन का सेवन भी कम करें. बता दें कि, ये पदार्थ रक्त वाहिकाओं को संकुचित करते हैं, जिससे बीपी बढ़ता है. धूम्रपान करने वालों में हाइपरटेंशन और हृदय रोगों का खतरा कई गुना अधिक होता है.

तनाव से बचें: ब्लड प्रेशर की समस्या से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि मानसिक तनाव से बाहर निकलें. बता दें कि, स्ट्रेस की स्थिति में शरीर कॉर्टिसोल और एड्रेनालिन जैसे हार्मोन रिलीज करता है, जिससे ब्लड प्रेशर में तुरंत वृद्धि हो सकती है. इसके लिए मेडिटेशन, प्राणायाम और गहरी सांस लेने वाले व्यायाम मददगार साबित होते हैं. वहीं, अच्छी नींद के लिए रोज 7–8 घंटे की गहरी नींद लें.

वजन कंट्रोल करें: बिना दवा के ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए वजन कंट्रोल करें. बता दें कि, शरीर का अधिक वजन होने से हार्ट पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर खतरा बढ़ जाता है. वजन कम करने के लिए, अधिक व्यायाम करें, कैलोरी का सेवन कम करें और स्वस्थ आहार लें.

हेल्दी डाइट: हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने के लिए आहार का संतुलन बहुत महत्वपूर्ण है. डाइट में फलों, हरी सब्जियों, साबुत अनाज, ओट्स, लो-फैट डेयरी उत्पाद को शामिल करें. केला, टमाटर, पालक, बीन्स, और सूखे मेवे जैसे फूड्स पोटैशियम से भरपूर होते हैं, जो सोडियम के प्रभाव को कम करते हैं. तले-भुने, अधिक घी-तेल वाले, मीठे और प्रोसेस्ड फूड्स से परहेज करें. हफ्ते में 1-2 बार उपवास या डिटॉक्स डाइट भी शरीर को साफ और स्वस्थ बनाए रखती है.

व्यायाम करें: नियमित एक्सरसाइज करने से हाइपरटेंशन को कंट्रोल किया जा सकता है. ब्रिस्क वॉक, योग, साइकलिंग या तैराकी जैसे व्यायाम रोजाना 30-45 मिनट करने से रक्त संचार बेहतर होता है, दिल मजबूत बनता है और तनाव भी कम होता है. इसके लिए सप्ताह में कम से कम 75-150 मिनट कार्डियो और/या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कर सकते हैं. अगर आपकी दिनचर्या में शारीरिक गतिविधि नहीं है, तो हाई बीपी का खतरा बढ़ जाता है.

होम मॉनिटरिंग: केवल क्लिनिक रीडिंग्स पर भरोसा न करें. अपने बीपी के नंबरों को घर पर भी ट्रैक करें. यह आपकी मदद करता है, और यह आपके डॉक्टर को उपचार को व्यक्तिगत बनाने में मदद करता है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *