SBI Hikes Home Loan Interest: घर खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के सपनों को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने झटका दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने ब्याज दरों के ऊपरी बैंड में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. पहले एसबीआई का होम लोन ब्याज 7.50% से 8.45% के बीच था, लेकिन अब यह बढ़कर 7.50% से 8.70% के बीच हो गया है. यानी निचली सीमा वही रखी गई है, जबकि ऊपरी सीमा बढ़ाई गई है.
गौरतलब है कि जुलाई में भी एसबीआई का ब्याज दर रेंज 7.50% से 8.45% था. इस नए बदलाव के बाद अब नए ग्राहकों को 7.50% से 8.70% तक ब्याज चुकाना होगा.
घर खरीदारों को एसबीआई का झटका
जुलाई के आखिर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरें बढ़ाकर 7.35% से 7.45% कर दी थीं. वहीं निजी बैंकों में आईसीआईसीआई 8%, एचडीएफसी 7.90% और एक्सिस बैंक 8.35% न्यूनतम ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं.
बैंक की तरफ से यह इजाफा ऐसे समय में किया गया है जब आरबीआई लगातार रेपो रेट में कटौती कर लोगों को राहत देने की कोशिश कर रहा है. एसबीआई का यह कदम खासतौर पर उन ग्राहकों को प्रभावित करेगा जिनका क्रेडिट स्कोर कम है, क्योंकि ऊपरी ब्याज दर की सीमा बढ़ाई गई है.
सिर्फ नए ग्राहकों पर लागू
माना जा रहा है कि एसबीआई के बाद अन्य पब्लिक सेक्टर बैंक भी जल्द ही इस तरह का कदम उठा सकते हैं. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव फिलहाल केवल नए होम लोन ग्राहकों पर लागू होगा. गौरतलब है कि टैरिफ को लेकर बनी वैश्विक अनिश्चितता की स्थिति के बीच भारत की जीडीपी को रफ्तार देने के लिए आरबीआई की पैनी नज़र बनी हुई है. इसी कारण लोगों को राहत देते हुए लगातार तीन बार रेपो रेट में कटौती की गई थी. आरबीआई की ओर से रेपो रेट में कटौती का अप्रत्यक्ष रूप से फायदा लोगों को मिलता है, क्योंकि इसके बाद बैंक होम लोन से लेकर अन्य सभी तरह के लोन पर ब्याज दरें कम कर देते हैं.
.