मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कांग्रेस द्वारा देश में फैलाए जा रहे भ्रम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि SIR कोई नई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि स्वतंत्रता के बाद से ह
.
उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि
SIR के तहत ऐसे लोग जिनकी मृत्यु हो गई है, ऐसे लोग जिनका नाम वोटर लिस्ट में दो बार है, ऐसे लोग… जिन्होंने राज्य छोड़ दिया है, उनके नाम हटाए जाते हैं और नए लोगों के नाम जोड़े जाते हैं। यह कोई नया काम नहीं है, लेकिन कांग्रेस इसमें एक नैरेटिव बना रही है।’
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि ‘मैं कांग्रेस से सवाल करना चाहता हूं कि राहुल जी, आपकी मां जब इस देश की नागरिक नहीं थीं तो उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाया था? क्या वोट की चोरी नहीं की उन्होंने? आप वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, घुसपैठियों को घुसेड़ रहे हैं, अपने पक्ष में उनसे मतदान करा रहे हैं, क्या यह वोट चोरी नहीं है? यह देश के साथ गद्दारी है और इसलिए इस प्रकार का नैरेटिव बनाकर आप देश की जनता को नासमझ मत समझिए। जनता आपका चेहरा पहचान गई है।
कोर्ट ने भी कह दिया सतत प्रक्रिया है
मंत्री विजयवर्गीय ने आगे कहा, उच्चतम न्यायालय ने भी कह दिया है कि यह एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इसे कैसे रोक सकते हैं आप? जहां तक बिहार का सवाल है तो 65 लाख मतदाताओं के नाम उन्होंने निकाले हैं। उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि नाम निकालने का कारण बता दीजिए आप, बाकी इस प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता है। जब न्यायालय ने प्रमाण पत्र दे दिया तो आपको किसके प्रमाण पत्र की जरूरत है। इसलिए राहुल जी, आपने लोकसभा के चुनाव में संविधान का नैरेटिव बना दिया था, इस बार यह नैरेटिव बनने वाला नहीं है। आपके चेहरे पर कालिक पुतने वाली है। देश की जनता आपको पहचान चुकी है।
मंत्री ने दिया था 14 अगस्त को कटी-फटी आजादी का बयान
इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 14 अगस्त को बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब इस्लामाबाद पर तिरंगा फहराया जाएगा। तब अखंड भारत का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमें कटी-फटी आजादी मिली थी। गलत नीतियों के कारण भारत माता के दो टुकड़े हुए। जिस आजादी के लिए भगत सिंह फंदे पर झूले, वह हमें 15 अगस्त को नहीं मिली। हमें अधूरी आजादी मिली थी। हम अखंड भारत की कल्पना करते हैं और वह दिन आएगा, जब इस्लामाबाद पर तिरंगा झंडा लहराएगा। मोदी सरकार के नए भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है और ड्रोन व मिसाइल हमलों का जवाब इस तरह दिया कि हमारे सैनिकों को खरोंच तक नहीं आई।
.