Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Japan UK F-35: ब्रिटिश नेवी का एक और फाइटर जेट तकनीकी खराबी के कारण फंस गया है. ब्रिटिश नेवी का एफ-35 बी जेट को इस बार जापान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. लगभग एक सप्ताह से यह खड़ा है.

10 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे यह जेट दक्षिण-पश्चिम जापान के कागोशिमा सिटी में सुरक्षित उतरा. राहत की बात रही कि पायलट पूरी तरह सुरक्षित है. हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट की छह फ्लाइट्स थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुईं, मगर जल्द ही संचालन सामान्य हो गया. विमान को रनवे से हटाकर टैक्सीवे पर ले जाया गया. ब्रिटिश डिफेंस मिनिस्ट्री ने साफ किया कि यह खराबी उस तकनीकी समस्या से अलग है, जिसके कारण भारत में एक F-35B को उतरना पड़ा था.
स्पेयर पार्ट्स का इंतजार
क्रैश को लेकर उठते रहे सवाल
F-35 आए दिन विवादों में रहता है. कभी तकनीकी खराबी तो कभी क्रैश को लेकर इस पर सवाल उठते रहते हैं. इससे पहले 2021 में ब्रिटिश नौसेना का एक F-35B भूमध्य सागर में HMS क्वीन एलिजाबेथ से टेकऑफ के दौरान हादसे का शिकार हो चुका है. यही कारण है कि कई देश जो इस जेट को खरीदना चाहते थे, उन्होंने अमेरिका से दूरी बना ली है. स्पेन ने एफ-35 की जगह यूरोपीय जेट खरीदने का फैसला किया है.
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
.