जापान में F-35 धड़ाम! एक हफ्ते से फंसा है ब्रिटेन का हाईटेक जेट, बदलने के लिए पुर्जे ही नहीं मिल रहे

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

Japan UK F-35: ब्रिटिश नेवी का एक और फाइटर जेट तकनीकी खराबी के कारण फंस गया है. ब्रिटिश नेवी का एफ-35 बी जेट को इस बार जापान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. लगभग एक सप्ताह से यह खड़ा है.

जापान में फंसा ब्रिटेन का F-35 जेट, बदलने के लिए पुर्जे ही नहीं मिल रहेजापान में फंसा है F-35 B. (Reuters)
अमेरिका अपने पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट F-35 का बखान पूरी दुनियामें करता है. लेकिन यही फाइटर जेट है जो अमेरिका की पूरी दुनिया में भद्द पिटा रहा है. ब्रिटेन की नेवी का एफ-35 केरल में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद लगभग एक महीने तक खड़ा रहा. अब ब्रिटेन का F-35B स्टील्थ फाइटर जेट जापान के कागोशिमा एयरपोर्ट पर पिछले सप्ताह लैंड हुआ था. यह एक सप्ताह बाद भी वहां खड़ा है. यूके मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने पुष्टि की है कि यह विमान रॉयल नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर HMS प्रिंस ऑफ वेल्स से उड़ान भर रहा था, जब इसमें तकनीकी खराबी आ गई.

10 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे यह जेट दक्षिण-पश्चिम जापान के कागोशिमा सिटी में सुरक्षित उतरा. राहत की बात रही कि पायलट पूरी तरह सुरक्षित है. हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट की छह फ्लाइट्स थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुईं, मगर जल्द ही संचालन सामान्य हो गया. विमान को रनवे से हटाकर टैक्सीवे पर ले जाया गया. ब्रिटिश डिफेंस मिनिस्ट्री ने साफ किया कि यह खराबी उस तकनीकी समस्या से अलग है, जिसके कारण भारत में एक F-35B को उतरना पड़ा था.

स्पेयर पार्ट्स का इंतजार

जापान में खड़ा यह फाइटर जेट रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स के इंजीनियरों की जांच से गुजर चुका है. मरम्मत के लिए अब यह स्पेयर पार्ट्स का इंतजार कर रहा है. द वार जोन की रिपोर्ट के मुताबिक सप्लाई चेन की वजह से इसमें देरी हो सकती है. हालांकि जापान और अमेरिकी मरीन कॉर्प्स दोनों के पास स्थानीय स्तर पर F-35B मौजूद हैं. यह घटनाक्रम ब्रिटेन के हाई-प्रोफाइल मिशन ऑपरेशन हाइमैस्ट (Operation Highmast) के दौरान हुआ है. इस ऑपरेशन में HMS प्रिंस ऑफ वेल्स 18 ब्रिटिश F-35B जेट्स के साथ इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में तैनात है.

क्रैश को लेकर उठते रहे सवाल

F-35 आए दिन विवादों में रहता है. कभी तकनीकी खराबी तो कभी क्रैश को लेकर इस पर सवाल उठते रहते हैं. इससे पहले 2021 में ब्रिटिश नौसेना का एक F-35B भूमध्य सागर में HMS क्वीन एलिजाबेथ से टेकऑफ के दौरान हादसे का शिकार हो चुका है. यही कारण है कि कई देश जो इस जेट को खरीदना चाहते थे, उन्होंने अमेरिका से दूरी बना ली है. स्पेन ने एफ-35 की जगह यूरोपीय जेट खरीदने का फैसला किया है.

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

जापान में फंसा ब्रिटेन का F-35 जेट, बदलने के लिए पुर्जे ही नहीं मिल रहे

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *