Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Edge दुनिया का सबसे पतला फोन बनने की ओर है. टिप्स्टर Ice Universe की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह डिवाइस इस साल लॉन्च हुए Galaxy S25 Edge से भी पतला होगा. लीक में यह भी सामने आया है कि S26 Edge न केवल बेहतर परफॉर्मेंस देगा बल्कि इसमें बड़ी बैटरी भी होगी. उम्मीद है कि कंपनी इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करेगी और संभव है कि यह Galaxy S26 Plus मॉडल की जगह ले बिल्कुल वैसे ही जैसे ऐप्पल अपने iPhone 17 सीरीज़ में करने जा रहा है.
By the way, at this thickness, the battery capacity has reached the limit of silicon-carbon negative electrode batteries. In other words, even other brands can only reach this level at this thickness. https://t.co/ChBKr7ABXc
— PhoneArt (@UniverseIce) August 6, 2025
बेहद पतला डिजाइन और बड़ी बैटरी
लीक के अनुसार, Galaxy S26 Edge की मोटाई महज 5.5 मिमी होगी, जो S25 Edge के 5.8 मिमी से 0.3 मिमी कम है. अगर यह सच होता है तो यह अब तक का दुनिया का सबसे पतला 5G फोन बन जाएगा. फोन में 4,200mAh कार्बन-सिलिकॉन बैटरी मिलने की उम्मीद है जो S25 Edge के 3,900mAh बैटरी से बड़ा अपग्रेड होगा. हालांकि पहले 4,400mAh बैटरी की भी चर्चा थी लेकिन सैमसंग ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
परफॉर्मेंस और कैमरा अपग्रेड
Geekbench पर मॉडल नंबर “SM-S947U” वाला एक सैमसंग फोन देखा गया है जिसे Galaxy S26 Edge माना जा रहा है. लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें नया Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर होगा. यह प्रोसेसर 3.63GHz की बेस स्पीड के साथ आएगा और हाई-परफॉर्मेंस टास्क के लिए इसके दो कोर 4.74GHz तक की स्पीड देंगे जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग और भी स्मूद होगी. कैमरे में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा जो इस साल के 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरे से काफी बेहतर है.
हाई-स्पीड RAM और स्टोरेज
रिपोर्ट में कहा गया है कि Galaxy S26 सीरीज़ के Ultra और Edge मॉडल में 10.7Gbps LPDDR5X RAM होगी जो अब तक का सबसे बड़ा परफॉर्मेंस अपग्रेड होगा. बेस मॉडल में सामान्य RAM दी जाएगी. तुलना के लिए, Galaxy S25 Edge में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, 12GB LPDDR5X RAM, 256GB स्टोरेज और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया था.
संभावित कीमत
नई रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 Edge की कीमत भारत में लगभग 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. पतले डिजाइन, पावरफुल प्रोसेसर, अपग्रेडेड कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ यह फोन प्रीमियम मार्केट में एक नया स्टैंडर्ड सेट कर सकता है.
iPhone 17 Air से होगी टक्कर
Apple का अगला बड़ा स्मार्टफोन लाइनअप आने ही वाला है और एक नए लीक ने iPhone 17 Air के बारे में कई अहम जानकारियां सामने रखी हैं. उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसका आधिकारिक अनावरण होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नया Air मॉडल iPhone 16 Plus की जगह लेगा और अब तक का सबसे पतला iPhone होगा.
टेक लीककर्ता Majin Bu ने X (पहले Twitter) पर तस्वीरें साझा की हैं जिनमें कथित तौर पर iPhone 17 सीरीज़ के सभी चार मॉडल्स के स्क्रीन प्रोटेक्टर्स दिखाए गए हैं. इन लीक के मुताबिक, iPhone 17 Air में 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जो iPhone 17 Pro के 6.3 इंच और iPhone 17 Pro Max के 6.9 इंच डिस्प्ले के बीच का आकार होगा.
IPhone 17 Pro screen protector pic.twitter.com/wwWPLitXiU
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) August 10, 2025
यह बदलाव Apple की सामान्य रणनीति से अलग है क्योंकि पहले स्टैंडर्ड और Pro मॉडल का डिस्प्ले साइज एक जैसा होता था जबकि Plus और Pro Max बड़े स्क्रीन के साथ आते थे. iPhone 16 सीरीज़ में यह पैटर्न बदला, जहां Pro मॉडल्स के बेज़ल पतले होने से उनका स्क्रीन साइज बढ़ गया.
मिड-साइज यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प
अगर लीक सही साबित होते हैं, तो iPhone 17 Air एक नया मिड-साइज ऑप्शन देगा. यह पिछले 6.7 इंच वाले Plus मॉडल से छोटा होगा लेकिन 6.1 इंच के iPhone 17 से बड़ा. यह उन यूजर्स के लिए सही हो सकता है जो Pro Max को बहुत बड़ा मानते हैं लेकिन स्टैंडर्ड मॉडल से बड़ा डिस्प्ले चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:
12GB RAM और 7000mAh की बैटरी के साथ आ गया नया स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
.