MP Live News 16 August 2025: जिस सड़क पर वायरल हुई लीला साहू, अब उसी घर में गूंजी बिटिया की किलकारी

MP Live News Today 16 August. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू, जो गांव की खराब सड़कों को लेकर वायरल हुई थीं, ने हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है. चुरहट विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बच्ची की तस्वीर शेयर कर बधाई दी और लिखा कि लक्ष्मी स्वरूप बिटिया रानी के आगमन से लीला साहू का घर खुशियों से भर गया है. अजय सिंह राहुल ने कुछ समय पहले अपने निजी खर्चे से गांव की सड़क की मरम्मत करवाई थी, जिससे अब ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुरक्षित रूप से मिल रही हैं. ग्रामीणों ने भी इसे सराहा है.

August 16, 2025 12:00 IST

भोपाल में B.Tech छात्र की चाकू मारकर हत्या, लहूलुहान हालत में दोस्तों को किया कॉल

भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में बी.टेक छात्र नितेश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त हुई जब वह ड्यूटी से लौट रहा था. हमलावरों ने लूट की नीयत से हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. नितेश ने घायल अवस्था में दोस्तों को कॉल किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छिंदवाड़ा निवासी नितेश कोकता क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर वायर कंपनी में काम करता था. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है.

August 16, 2025 11:31 IST

खेत में मगरमच्छ और उसके बच्चे ने जमाया डेरा

August 16, 2025 11:18 IST

100 करोड़ के गहनों से सजे राधाकृष्ण! जन्माष्टमी पर गोपाल मंदिर में जुटी भक्तों की भीड़

गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर राधाकृष्ण का शाही शृंगार 100 करोड़ से अधिक के गहनों से हुआ. सिंधिया राजवंश द्वारा 1921 में बनवाए गए इस मंदिर में दर्शन हेतु 24 घंटे तक पट खुले रहेंगे. 12 बजे की महाआरती के बाद भक्तों के लिए दर्शन प्रारंभ हुए और मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए.

August 16, 2025 10:55 IST

कृष्ण के सत्याग्रह से ठाकरे के संघर्ष तक बोले सीएम मोहन यादव, जन्माष्टमी पर दिया भावुक संदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा कि ठाकरे जी ने भी वैसा ही संघर्ष किया. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस की बलिदान परंपरा को भी याद किया और कहा कि राष्ट्रभक्ति के लिए कई जीवन समर्पित हुए हैं.

August 16, 2025 09:55 IST

आज है कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती, बीजेपी के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी में होगा यादगार आयोजन

बीजेपी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मजयंती पर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. पार्टी कार्यकर्ता भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे.

August 16, 2025 09:12 IST

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय सिहावल में चल रही थी मुर्गा पार्टी

August 16, 2025 09:11 IST

एक हफ्ते में तीसरी बार पहुंचे सीएम! श्रीकृष्ण महोत्सव में महलपुर पाठा में दिखे भक्ति भाव में लीन

रायसेन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक सप्ताह में तीसरी बार जिले के दौरे पर हैं. इस बार वे सांची विधानसभा के गैरतगंज क्षेत्र के ग्राम महलपुर पाठा में आयोजित श्री राधा कृष्ण मंदिर के श्रीकृष्ण पर्व हलदार महोत्सव में शामिल होंगे. उनके साथ प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल और विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहेंगे.

August 16, 2025 08:41 IST

उज्जैन कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान महाकाल का भस्म आरती के दौरान कृष्ण के रूप में सिंगार किया गया

August 16, 2025 08:20 IST

सुरवाया थाना क्षेत्र में सड़क हादसा…. ट्रेवलर ट्रक में घुसी, 10 से अधिक लोग घायल

August 16, 2025 08:05 IST

रण संवाद 2025: पहली बार महू में जुटेंगे रक्षा मंत्री, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुख

रण संवाद 2025 का आयोजन 26-27 अगस्त को महू के आर्मी वॉर कॉलेज में होगा, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होंगे. इसमें युद्ध पद्धति में नवाचार और नई तकनीकों के प्रभाव पर विचार किया जाएगा. यह आयोजन सेना के भविष्य की रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभाएगा.

August 16, 2025 07:51 IST

उज्जैन के इस्कॉन मंदिर के पास में कर में अचानक लगी आग

August 16, 2025 07:45 IST

ग्वालियर में जन्माष्टमी पर दिखेगा शाही वैभव, राधा-कृष्ण पहनेंगे सिंधिया कालीन गहने

ग्वालियर में जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण का श्रृंगार 100 करोड़ रुपये के रियासत कालीन गहनों से किया जाएगा. यह श्रृंगार साल में केवल एक बार जन्माष्टमी के दिन होता है. सिंधिया राजाओं द्वारा 1921 में बनवाए गए मंदिर में यह राजसी परंपरा आज भी जीवित है. दर्शन करने हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं.

August 16, 2025 07:44 IST

उज्जैन में जन्माष्टमी की भव्य तैयारी, जहां श्रीकृष्ण ने गुरु सांदीपनि से ली थीं 64 कलाएं

उज्जैन में जन्माष्टमी का पर्व ऐतिहासिक सांदीपनि आश्रम में धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह वही स्थान है जहां बालक श्रीकृष्ण ने बलराम और सुदामा संग 64 दिन में 64 कलाओं का ज्ञान अर्जित किया था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे और विशेष पूजा अर्चना में भाग लेंगे.

August 16, 2025 07:06 IST

CM हाउस बना गोकुलधाम! 2000 बाल गोपालों संग श्रीकृष्ण का भव्य प्राकट्योत्सव आज!

भोपाल के मुख्यमंत्री निवास में आज दोपहर 2 बजे श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव का आयोजन होगा. कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे. 2000 से अधिक बाल गोपाल श्रीकृष्ण की वेशभूषा में शामिल होंगे. कार्यक्रम में श्रीकृष्ण लीलाओं की प्रस्तुति होगी और सीएम द्वारा बाल गोपालों को माखन-मिश्री भेंट की जाएगी.

August 16, 2025 07:04 IST

तलवार से बेरहमी से काट डाला! पुरानी रंजिश में युवक की निर्मम हत्या, गांव में मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश के खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रिठौरी में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें तलवार से हमला कर युवक रूपेंद्र साहू की हत्या कर दी गई. हमले में फायरिंग भी की गई और दूसरे पक्ष का एक युवक घायल हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

August 16, 2025 07:03 IST

कांग्रेस ने BJP विधायक संजय पाठक पर साधा निशाना

August 16, 2025 07:00 IST

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू ने बच्ची को दिया जन्म

August 16, 2025 06:57 IST

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 16 अगस्त (शनिवार) के कार्यक्रम

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *