बरसात के मौसम में गलती से भी न करें इन सब्जियों का सेवन, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

Last Updated:

Monsoon Health Tips: डॉ आकांक्षा दीक्षित के अनुसार बरसात में पालक, चौलाई, फूल गोभी, पत्ता गोभी, मूली के पत्ते, बैंगन, ब्रोकली नहीं खानी चाहिए. इनमें बैक्टीरिया होते हैं जो पकाने पर भी नहीं मरते.

सौरभ वर्मा/ रायबरेली: बरसात होने पर हमें गर्मी से तो राहत मिलती है.लेकिन मानसून की पहली बारिश हो या फिर लगातार हो रही बारिश में लोगों के बीमार होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.ऐसे में जरूरी है कि लोगों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा. जिससे वह बीमारियों से बचे रहें .क्योंकि बरसात के मौसम में मिलने वाली कुछ ऐसी सब्जियां हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इस मौसम में मिलने वाली सब्जियां संक्रमित हो जाती हैं. जिससे हमें पेट दर्द ,उल्टी दस्त या फिर फूड प्वाइजनिंग का खतरा भी बढ़ जाता है, तो लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी से जानते हैं. इस मौसम में हमें कौन सी साग सब्जियों से दूर रहना चाहिए .

आयुष के क्षेत्र में 25 वर्षों का अनुभव रखने वाली रायबरेली की आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ आकांक्षा दीक्षित (एमडी आयुर्वेद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर, राजस्थान) लोकल 18 से बात करते हुए बताती हैं कि बरसात के मौसम में मिलने वाली सब्जियां पत्तेदार एवं साग प्रवृत्ति की सब्जियां हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं. क्योंकि बरसात के मौसम में इन पर कुछ हानिकारक बैक्टीरिया आ जाते हैं. जो हमारे स्वास्थ्य नुकसान पहुंचाते हैं.

इन सब्जियों का न करें सेवन 

वह बताती है की बरसात के मौसम में पत्तेदार सब्जियां पालक,चौलाई,फूल गोभी,पत्ता गोभी, मूली के पत्ते एवं बैंगन,ब्रोकली का सेवन नहीं करना चाहिए .क्योंकि इनमें बेहद सूक्ष्म फंगस और बैक्टीरिया होते हैं.जो बरसात के सीजन में दिखाई नहीं देते हैं.क्योंकि इस मौसम में इन पर धूप नहीं लगाती जिससे यह ज्यादा घातक हो जाते हैं .इसीलिए बरसात के मौसम में इन सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए.क्योंकि इसमें मौजूद बैक्टीरिया पकाने के बाद भी नहीं मरते हैं.

ऐसे करें सेवन 

डॉक्टर आकांक्षा दीक्षित बताती हैं कि इस मौसम में सब्जियों का उपयोग करते समय ध्यान दें. कि सब्जियों को उबालकर ही उपयोग करें.साथ ही वह बताती हैं कि बरसात के मौसम में सलाद का सेवन करने से भी बचे.क्योंकि इसमें मौजूद बैक्टीरिया सीधे शरीर में जाते हैं.और कई बार ऐसा देखा गया है कि यह कीड़े दिमाग तक भी पहुंच जाते हैं जो दिमाग को डैमेज कर देते हैं.

Lalit Bhatt

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बरसात के मौसम में गलती से भी न करें इन सब्जियों का सेवन, हो जाएगा नुकसान

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *