Realme ला रही है दो तगड़े फोन, कैमरा देख अच्छे अच्छों का छूट जाएगा पसीना, चार्जिंग भी पावरफुल

Last Updated:

Realme P4 सीरीज़ उन यूज़र्स के लिए खास होगी जो दमदार कैमरा, लंबी बैटरी बैकअप और पावरफुल डिस्प्ले चाहते हैं. Pro मॉडल हाई-एंड फीचर्स और AI फोटोग्राफी पर फोकस करेगा, जबकि P4 5G बैलेंस्ड परफॉर्मेंस देने का वादा कर…और पढ़ें

Realme ला रही है दो तगड़े फोन, कैमरा देख अच्छे अच्छों का छूट जाएगा पसीनाRealme P4 सीरीज़ में दो फोन लॉन्च होंगे.
रियलमी जल्द ही भारत में अपनी नई Realme P4 5G सीरीज़ लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस सीरीज़ में दो मॉडल शामिल होंगे जो कि Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G होंगे. इसकी लॉन्चिंग भारत में 20 अगस्त को होगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के कैमरा और कुछ खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है. रियलमी P4 Pro 5G इस बार खास तौर पर कैमरा और परफॉर्मेंस पर फोकस कर रहा है. इसमें पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX896 सेंसर मिलेगा, जिसमें OIS (Optical Image Stabilisation) का सपोर्ट दिया गया है. फोन के फ्रंट कैमरा भी दमदार है.

इसमें 50 मेगापिक्सल का OV50D सेंसर, जो 4K 60fps और 4K HDR 30fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसके साथ ही Realme का नया Hypershot Architecture इसमें AI कैमरा फीचर्स लाएगा, जैसे कि Ultra Steady Video, AI Motion Stabilisation, AI Travel Snap और AI Landscape, जिससे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का एक्सपीरिएंस और बेहतर होगा.

पावर के मामले में इसमें 7,000mAh बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करेगी. डिस्प्ले भी बेहद खास है, जिसमें HyperGlow AMOLED 4D Curve+ स्क्रीन मिलेगी, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 6,500 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है.

Realme P4 5G में भी कई खासियत
सीरीज़ का स्टैंडर्ड मॉडल Realme P4 5G भी काफी पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा. इसमें भी 6.77-इंच HyperGlow AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 4,500 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा.इसमें परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट और Pixelworks प्रोसेसर मिलेगा, जो गेमिंग और डिस्प्ले एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

Realme ला रही है दो तगड़े फोन, कैमरा देख अच्छे अच्छों का छूट जाएगा पसीना

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *