रीवा के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को शनिवार को नई सौगात मिली। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने यहां 8 करोड़ रुपए की लागत से लगी नई कैथलैब मशीन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल को विंध्य क्षेत्र के मरीजों के लिए वरदान बताते हुए डॉक्
.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ हॉस्पिटल उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को अत्याधुनिक मशीनों से लैस करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। नई कैथलैब मशीन लगने से हृदय रोगियों को और बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि अब मरीजों को इलाज के लिए नागपुर जाने की जरूरत और कम हो जाएगी।
देश में दूसरा और प्रदेश में पहला अस्पताल डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि एनजीओप्लास्टी के मामलों में यह अस्पताल देश में दूसरे और मध्यप्रदेश में पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि नई कैथलैब मशीन से कार्डियोलॉजी विभाग की क्षमता और बढ़ेगी तथा यहां आने वाले मरीजों को तत्काल लाभ मिलेगा।
डॉक्टरों और स्टाफ की सराहना शुक्ल ने इस मौके पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बी. त्रिपाठी, डॉ. एस.के. त्रिपाठी, डॉ. अवनीश शुक्ला सहित पूरे स्टाफ की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि इनकी लगन और सेवा भावना से अस्पताल का नाम प्रदेश और देश में ऊंचा हुआ है।

दूसरी कैथलैब मशीन लगी अस्पताल में यह दूसरी कैथलैब मशीन है। इसके स्थापित होने से हृदय रोगियों के इलाज की सुविधा और सुगम व सुलभ हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को सर्वसुविधायुक्त बनाने के सभी कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।
देखिए अन्य तस्वीरें…


.