Last Updated:
Hair care tips: कम उम्र में गंजेपन से परेशान हैं? तो अपनाइए ये 4 आसान घरेलू उपाय. नियमित रूप से 2 महीने तक इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप बिना किसी दवा के बालों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं. (रिपोर्ट: मोहन)
अक्सर देखने में आता है कि कम उम्र में ही बाल झड़ने लगते हैं, जिससे गंजापन आने लगता है. ऐसे में लोगों को वीक लगाना पड़ती है, तो कई लोगों को कई दवाइयां का सहारा लेना पड़ता है.

आज हम आपको घरेलू नुस्खे से गंजेपन से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है. इसकी विस्तार से एक्सपर्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर के अनुसार सही जानकारी देने जा रहे हैं. यदि आप इन डॉक्टरों की बताई हुई चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी गंजापन से निजात मिलेगी.

आयुर्वेदिक डॉक्टर दीपांकर अत्रे ने बताया कि आप चार चीजों का इस्तेमाल कर अपने घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. जिससे आप का गंजापन भी दूर हो जाएगा.

<!–StartFragment –><span class=”cf0″>सबसे पहले नारियल तेल और आंवला पाउडर बना कर इसका तेल बनाना है. आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों के झड़ने को रोकने और नई ग्रोथ को बढ़ाने में मदद </span><span class=”cf0″>करते</span><span class=”cf0″> हैं. आंवला पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर गर्म करें और इस मिश्रण को रात भर स्कैल्प पर मसाज करें सुबह धो ले.</span><!–EndFragment –>

मेथी और नारियल तेल का मिश्रण :मेथी दाना और नारियल तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं मेथी को रात भर पानी में भिगोकर सुबह पीसकर नारियल तेल में मिलाकर गर्म करें और उसे सिर पर लगाकर रखें.

प्याज का रस: प्याज का रस बालों के झड़ने को कम करने और नए बाल उगाने में मदद करता है. प्याज के रस को हफ्ते में दो बार सिर पर लगाए और 1 घंटे बाद धो ले

कपूर का तेल: कपूर का तेल बालों के झड़ने को कम करने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है. कपूर के तेल को नारियल तेल में मिलाकर सिर पर मसाज करें.

यदि आप भी गंजापन की समस्या और बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो 2 महीने तक लगातार यह प्रयोग कर कर देखें. जिससे आपको स्वयं को फर्क पड़ने लगेगा कोई अधिक खर्च नहीं करना होगा यह सभी वस्तुएं अपने घर पर ही मौजूद आपको मिल जाएगी.