Last Updated:
Vivo T3 Ultra 5G पर बड़ी छूट दी जा रही है. ये फोन उन लोगों के लिए बढ़िया स्मार्टफोन है जो अच्छे कैमरे, दमदार बैटरी और स्टाइलिश डिज़ाइन वाले फोन की तलाश में हैं. जानें कैसे करें सस्ते में खरीदारी.

इसके अलावा अगर आपके पास Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 5% का 4,000 रुपये तक अडिशनल कैशबैक भी मिलेगा. कंपनी EMI का ऑप्शन भी दे रही है, जिसमें आप इसे सिर्फ 985 रुपये प्रति माह देकर खरीद सकते हैं. ये डील फिलहाल सिर्फ Frost Green कलर वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज) पर उपलब्ध है.
पावरफुल है बैटरी
पावर के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यानी कुछ ही मिनटों में बैटरी काफी हद तक चार्ज हो जाएगी. कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है. इसके फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
.