सपने ऊंचे हों, तो सफलता शोर मचाती है… बुरहानपुर की योगिता बनीं वाल्मीकि समाज की पहली MDS डॉक्टर

Last Updated:

Burhanpur News: बुरहानपुर जिले की गंगानगर कॉलोनी की योगिता जंगाले ने 8 साल की मेहनत के बाद MDS (मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री हासिल कर इतिहास रच दिया. वह जिले के वाल्मीकि समाज की पहली महिला डॉक्टर बनी हैं.

बुरहानपुर. कहते हैं, जब बच्चे कुछ सपने देखते हैं, तो उनको पूरा करने के लिए जी जान लगा देते हैं. इस बात को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के गंगानगर कॉलोनी में रहने वाले जंगाले परिवार की बेटी योगिता ने चरितार्थ कर कर दिखाया है. पिता नगर निगम में कर्मचारी हैं. पिता का जन्म मध्यम परिवार में हुआ था. पिता ने कड़ी मेहनत कर बेटी को डॉक्टर बनने का सपना देखा था, जो आज साकार हो गया है. पिता संजू जंगाले बताते हैं कि यह बुरहानपुर जिले की वाल्मीकि समाज की पहली बेटी है, जो एमडीएस सर्जन डॉक्टर बनी है. बेटी ने 8 साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद यह डिग्री हासिल की है. बेटी का कहना है कि यदि कोई भी बहन-भाई कुछ करना चाहते ,है तो वह बड़े सपने देखें, क्योंकि सपने सच होते हैं, बस मेहनत करना पड़ती है.

बेटी ने दी जानकारी 
लोकल 18 की टीम ने जब गंगानगर कॉलोनी में रहने वाले नगर निगम कर्मचारी की बेटी योगिता जंगाले से बात की, तो उन्होंने बताया कि मुझे एमडीएसकी पढ़ाई कराने के लिए काफी संघर्ष किया. लगन और मेहनत से मैंने आज सपनों को साकार किया है. पूरा समाज और शुभचिंत बधाई देने के लिए बेटी के घर पर पहुंच रहे हैं. बेटी ने इस उपलब्धि पर अपने माता-पिता परिवार और गुरुजनों का आभार माना. बेटी की माता ज्योति गृहणी हैं.

पिता नगर निगम में है कर्मचारी 
लोकल 18 की टीम में जब बेटी के पिता संजय जंगाले राजा जंगाले और कालू जंगाले अप्पू जंगाले से बात की, तो उन्होंने बताया कि मैं नगर निगम में कर्मचारी हूं. मेरा सपना था की बेटी डॉक्टर बने. यह वाल्मीकि समाज की बुरहानपुर जिले की पहली बेटी है कि जो डॉक्टर बनी है. एमडीएस मास्टर आफ डेंटल सर्जन बन गई है. बेटी की प्राथमिकता अपने क्षेत्र में ही लोगों को सुविधा देना है. योगिता ने कहा कि यदि कोई भी लोग सपने देखते हैं तो ऊंचे सपने देखे और मेहनत करें सफलता जरूर मिलती है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

बुरहानपुर की योगिता बनीं वाल्मीकि समाज की पहली MDS डॉक्टर

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *