Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Earthquake Updates: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 आंकी गई है. भूकंप के झटके आने के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया.

स्थानीय समय के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में शनिवार सुबह 9:49 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 5.6 थी और इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी. यह झटका बेहद उथला होने के कारण दूर-दराज तक महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र छोटे कस्बे गूमेरी (Gympie Region) के पास था, जो सनशाइन कोस्ट से करीब 90 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम और ब्रिसबेन से लगभग 150 किलोमीटर दूर है. हालांकि, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वेक्षण (USGS) ने इस भूकंप की तीव्रता 4.9 बताई है.
नुकसान की सूचना नहीं
ऑस्ट्रेलिया में ऐसे भूकंप आम नहीं
कैबुलचर में रहने वाले एक निवासी ने बताया, ‘भूकंप ने हमारे घर को हिला दिया. मैं बाहर आंगन में बैठा था और घर की खड़खड़ाहट साफ सुनाई दी. यह करीब 15–20 सेकंड तक चला.’ बुंडाबर्ग के स्थानीय निवासी ने बताया कि एक झटका पूरे घर से गुजरा और मेरा बिस्तर हिलने लगा, जैसे कोई उसे आगे-पीछे धक्का दे रहा हो. मेरी मां ऊंचे मकान में थीं और उनका घर भी बुरी तरह झूल गया. विशेषज्ञों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में इस तरह के भूकंप आम नहीं हैं, लेकिन जब यह उथली सतह पर आते हैं तो दूर-दराज तक असर डालते हैं. अभी तक प्रशासन और राहत एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपातकालीन कॉल का जवाब देने के लिए तैयार हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
.