दिल्‍ली से 10000 KM दूर डोली धरती, ऑस्‍ट्रेलिया में 5.4 की तीव्रता का भूकंप

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

Earthquake Updates: ऑस्‍ट्रेलिया के क्‍वींसलैंड प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 5.4 आंकी गई है. भूकंप के झटके आने के बाद स्‍थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया.

दिल्‍ली से 10000 KM दूर डोली धरती, यहां आया 5.4 की तीव्रता का भूकंपऑस्‍ट्रेलिया के क्‍वींसलैंड प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. (सांकेतिक तस्‍वीर)
Earthquake Update: भारत की राजधानी दिल्‍ली से तकरीबन 10000 किलोमीटर दूर ऑस्‍ट्रेलिया के क्‍वींसलैंड प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है. भूकंप के तेज झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. उनके चेहरों पर खौफ को स्‍प्‍ष्‍ट तौर पर देखा जा सकता था. बता दें कि कुछ सप्‍ताह पहले ही रूस में 8 से ज्‍यादा की तीव्रता का भूकंप आया था. इसके बाद तकरीबन पूर पैसिफिक रीजन में सूनामी के चेतावनी जारी करनी पड़ी थी. भूकंप क्षेत्र से लेकर जापान के तटवर्ती इलाकों से लगते समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठनी शुरू हो गई थीं.

स्‍थानीय समय के अनुसार ऑस्‍ट्रेलिया में शनिवार सुबह 9:49 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जियोसाइंस ऑस्‍ट्रेलिया के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 5.6 थी और इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी. यह झटका बेहद उथला होने के कारण दूर-दराज तक महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र छोटे कस्बे गूमेरी (Gympie Region) के पास था, जो सनशाइन कोस्ट से करीब 90 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम और ब्रिसबेन से लगभग 150 किलोमीटर दूर है. हालांकि, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वेक्षण (USGS) ने इस भूकंप की तीव्रता 4.9 बताई है.

नुकसान की सूचना नहीं

भूकंप से अब तक किसी बड़े नुकसान या जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है. फिर भी यह झटका क्वींसलैंड के कई हिस्सों में महसूस किया गया, जिनमें जिम्पी, किंगारॉय, सनशाइन कोस्‍ट, कैबुलचर, एस्क, किलकॉय, ब्रिसबेन, गोल्‍ड कोस्‍ट और हर्वे बे शामिल हैं. सनशाइन कोस्‍ट की एक स्‍थानीय निवासी ने बताया, ‘पूरा घर हिल गया और खिड़कियों की कड़कड़ाहट सुनाई दी. यह अधिक देर तक नहीं चला, लेकिन इतना लंबा जरूर था कि हमें झटका महसूस हुआ.’ टेनरिफ में एक पांच मंजिला इमारत में मौजूद एक शख्‍स ने करीब 30 सेकंड तक साफ-साफ हिलने की अनुभूति की. BNO न्‍यूज के अनुसार उन्होंने कहा, ‘गमलों और कुर्सियों का हिलना साफ दिख रहा था. यहां निर्माण कार्य के कारण अक्सर कंपन महसूस होते हैं, लेकिन यह अलग और लगातार था.’

ऑस्‍ट्रेलिया में ऐसे भूकंप आम नहीं

कैबुलचर में रहने वाले एक निवासी ने बताया, ‘भूकंप ने हमारे घर को हिला दिया. मैं बाहर आंगन में बैठा था और घर की खड़खड़ाहट साफ सुनाई दी. यह करीब 15–20 सेकंड तक चला.’ बुंडाबर्ग के स्‍थानीय निवासी ने बताया कि एक झटका पूरे घर से गुजरा और मेरा बिस्‍तर हिलने लगा, जैसे कोई उसे आगे-पीछे धक्का दे रहा हो. मेरी मां ऊंचे मकान में थीं और उनका घर भी बुरी तरह झूल गया. विशेषज्ञों का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया में इस तरह के भूकंप आम नहीं हैं, लेकिन जब यह उथली सतह पर आते हैं तो दूर-दराज तक असर डालते हैं. अभी तक प्रशासन और राहत एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपातकालीन कॉल का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

homeworld

दिल्‍ली से 10000 KM दूर डोली धरती, यहां आया 5.4 की तीव्रता का भूकंप

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *