Last Updated:
Beauty Tips For Glowing Face : सिर्फ 5 रुपए का नींबू आपकी स्किन के लिए ऐसा चमत्कार कर सकता है कि महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट भी फीके पड़ जाएं. झुर्रियां, दाग-धब्बे, टैनिंग और ऑयली स्किन जैसी समस्याओं में यह देसी नुस्…और पढ़ें

ऋषिकेश : आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हेल्दी, ग्लोइंग और बेदाग दिखे. इसके लिए लोग पार्लर के महंगे फेशियल और ट्रीटमेंट पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 5 रुपए का नींबू भी आपको पार्लर जैसा ग्लो दे सकता है. नींबू में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारते हैं. यह न सिर्फ टैनिंग हटाता है बल्कि त्वचा को गहराई से साफ करके दाग-धब्बों को हल्का करता है.
ऋषिकेश में स्थित कायाकल्प हर्बल क्लिनिक के डॉ राजकुमार (आयुष) ने बताया कि नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है जो स्किन टोन को ब्राइट करता है. इसके अलावा इसमें सिट्रिक एसिड होता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर नई त्वचा को उभारता है. नींबू के एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स और एक्ने को कम करने में मदद करते हैं. यह त्वचा की अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करता है जिससे चेहरा फ्रेश और साफ दिखता है.
नींबू और शहद का कॉम्बिनेशन
नींबू का रस और शहद साथ में स्किन के लिए जादू जैसा काम करते हैं. शहद में मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण त्वचा को सूखने से बचाते हैं. नींबू त्वचा को साफ करता है और शहद उसे पोषण देता है. यह कॉम्बिनेशन स्किन पर नेचुरल ग्लो लाने के साथ-साथ उसे मुलायम भी बनाता है.
नींबू का रस और शहद साथ में स्किन के लिए जादू जैसा काम करते हैं. शहद में मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण त्वचा को सूखने से बचाते हैं. नींबू त्वचा को साफ करता है और शहद उसे पोषण देता है. यह कॉम्बिनेशन स्किन पर नेचुरल ग्लो लाने के साथ-साथ उसे मुलायम भी बनाता है.
इन 5 स्टेप को करें फॉलो
- एक ताजा नींबू लें और उसे आधा काट लें.
- एक हिस्से के ऊपर थोड़ा शहद डालें.
- अब इस नींबू को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर 2-3 मिनट तक मसाज करें.
- ध्यान रखें कि मसाज के दौरान हाथ को चेहरे पर गोल-गोल घुमाते हुए करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर हो.
- मसाज करने के बाद इसे 5 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें.
- फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
इन बातों का रखें ध्यान
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
.