रीवा में एक युवक का प्रेम प्रसंग उसके लिए मुसीबत बन गया। आरोपी नितिन तिवारी पर आरोप है कि उसने प्रेमिका को 7 साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और फिर चुपके से किसी और से शादी कर ली।
.
मामला सामने आने के बाद पीड़िता ने शुक्रवार को अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने लगातार उसे शादी का वादा किया, लेकिन गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली। घटना का पता चलने पर आरोपी अपनी पत्नी को तो समझा सका, लेकिन प्रेमिका पुलिस के पास पहुंच गई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि नितिन तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी दूसरी शादी करने की फिराक में था, लेकिन कार्रवाई से पहले ही पकड़ा गया।
.