कार्डबोर्ड से कनाडा तक! मुस्कान ने मिथिला पेंटिंग को दिया ये नया अंदाज

Last Updated:

Success Story: मुस्कान, समस्तीपुर की कॉमर्स छात्रा, ने नाबार्ड से प्रशिक्षण लेकर मिथिला पेंटिंग को नया रूप दिया. उनकी कला ने देश-विदेश में पहचान बनाई, कनाडा से चार पेंटिंग्स का ऑर्डर मिला.

समस्तीपुर: मधुबनी की मिथिला पेंटिंग की परंपरा को समस्तीपुर की बेटियों ने नया रूप देना शुरू कर दिया है. उसी कड़ी में एक नाम तेजी से उभरकर सामने आया है. मुस्कान. कॉमर्स की छात्रा मुस्कान ने नाबार्ड से प्रशिक्षण लेने के बाद कार्डबोर्ड, कपड़े और अन्य माध्यमों पर मिथिला कला को उकेरना शुरू किया. शुरुआत में परिवार को इस रास्ते पर विश्वास नहीं था, लेकिन एक पेंटिंग की बिक्री के बाद नजरिया बदला. मुस्कान की बनाई कलाकृतियों ने न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ी हैं. हाल ही में कनाडा से चार पेंटिंग्स का ऑर्डर मिला, जिससे उनकी कला को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने लगी है.

परिवार से मिली चुनौती,बनी प्रेरणा
मुस्कान पिछले तीन वर्षों से मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं. अपनी मेहनत और समर्पण से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उनके पिता कृष्ण कुमार पत्रकार हैं. माता नीरज वर्मा एक सरकारी शिक्षिका हैं. मुस्कान बताती हैं कि आरंभ में उन्हें परिवार का साथ नहीं मिला, क्योंकि पेंटिंग को एक करियर के रूप में नहीं देखा जाता था. पर जब उनकी कला बिकने लगी. उससे आमदनी होने लगी, तब परिवार को यकीन हुआ कि वह सही दिशा में हैं. आज मुस्कान न सिर्फ मिथिला की गौरवशाली कला को जीवंत रख रही हैं, बल्कि समस्तीपुर का नाम भी गर्व से रोशन कर रही हैं.

नाबार्ड से मिली प्रेरणा, अब विदेशों में बना रही पहचान
समस्तीपुर की रहने वाली मुस्कान ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने लगभग तीन वर्ष पहले मिथिला पेंटिंग की शुरुआत नाबार्ड संस्थान से प्रशिक्षण लेकर की थी. उन्होंने बताया कि शुरुआत में तो उनकी कलाकृतियाँ स्थानीय स्तर पर ही बिकती थीं, लेकिन अब विदेशों से भी ऑर्डर आने लगे हैं. मुस्कान ने बताया, मैं इंस्टाग्राम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने कला को प्रदर्शित करती हूँ, जिससे देश-विदेश के लोग उसे देखकर ऑर्डर देते हैं.

कनाडा से मिला बड़ा ऑर्डर, एक रिलेटिव बना माध्यम
बातचीत में मुस्कान ने खुलासा किया कि उन्हें अब तक कनाडा के लिए चार मिथिला पेंटिंग्स बनाने का मौका मिला है. जब उनसे पूछा गया कि कनाडा से संपर्क कैसे हुआ, तो उन्होंने बताया, इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क हुआ. कनाडा में रहने वाली एक महिला अलीशा कुमारी ने ऑर्डर दिया था. उनका एक रिश्तेदार समस्तीपुर के रोसड़ा में रहते हैं, और दूसरा कनाडा जा रहा था. मैंने उन्हें पेंटिंग कोरियर की. वही पेंटिंग कनाडा तक पहुंची. मुस्कान ने बताया कि उन्होंने चार पेंटिंग्स के लिए ₹10,000 का चार्ज किया. उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई व्यक्ति मिथिला पेंटिंग खरीदना चाहता है, तो वह इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकता है. इंस्टाग्राम आईडी @monamuskan हैं. व्हाट्सएप नंबर 7488916199 पर संपर्क कर सकते हैं. मुस्कान ने अंत में कहा कि वह हर व्यक्ति की पसंद और जरूरत के अनुसार कस्टम पेंटिंग्स भी तैयार करती हैं, ताकि हमारी मिथिला कला की समृद्ध परंपरा दुनिया के हर कोने में पहुंचे.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कार्डबोर्ड से कनाडा तक! मुस्कान ने मिथिला पेंटिंग को दिया ये नया अंदाज

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *