Last Updated:
Gardening Tips: बरसात के मौसम में मनी प्लांट की ग्रोथ अक्सर रुक जाती है और कई बार पानी भरा रहने की वजह से फफूंदी भी लग जाती है. अगर आप चाहते हैं कि मनी प्लांट का पौधा बरसात में भी हरा-भरा बना रहे, तो कुछ जरूरी उपाय कर सकते हैं.
बरसात में मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए उचित देखभाल बहुत जरूरी है. इस मौसम में नमी और कम धूप के कारण पत्तियां पीली पड़ सकती हैं. इसे बचाने के लिए मनी प्लांट को सीधी बारिश से दूर रखें और बालकनी के ऐसे कोने में रखें जहां हवा आती हो और हल्की रोशनी भी मिलती रहे.

पानी की मात्रा पर भी ध्यान दें. बरसात में मनी प्लांट को ज्यादा पानी न दें, क्योंकि इससे जड़ें सड़ सकती हैं. मिट्टी को छूकर देखें, अगर वह सूखी लगे तभी पानी दें. बरसात में अक्सर मिट्टी गीली रहती है, इसलिए पानी देने से पहले मिट्टी की नमी जांच लेना सही है.

पौधे की पत्तियों को साफ करते रहें. धूल और मिट्टी पत्तियों के छिद्रों को बंद कर देती हैं, जिससे प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया प्रभावित होती है. समय-समय पर गीले कपड़े से पत्तियों को पोछें, या पानी का छिड़काव करके पत्तियों की धुलाई कर दें. इससे पत्तियां स्वस्थ और चमकदार बनी रहती हैं.

बरसात के मौसम में नमी रहने की वजह से फफूंद लगने का खतरा रहता है. फफूंद से बचने के लिए पौधे को हवादार जगह पर रखें और मिट्टी में ज्यादा नमी न रहने दें. पत्तियों पर कोई सफेद या भूरा पाउडर जैसा कुछ दिखे तो उसे तुरंत हटा दें. आप फफूंद नाशक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

मनी प्लांट के लिए उचित पोषण के लिए आप महीने में एक बार तरल जैविक खाद दे सकते हैं. गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट को पानी में मिलाकर देना फायदेमंद होगा. यह पौधे को स्वस्थ रखेगा और नई पत्तियां निकलने में मदद करेगा.

अगर आपका मनी प्लांट किसी बोतल में पानी में है, तो हर 3-4 दिन में पानी बदलते रहें. अगर पौधे की कोई पत्ती पीली पड़ रही है तो उसे तुरंत हटा दें. इससे बाकी पत्तियां स्वस्थ रहेंगी और मनी प्लांट हरा-भरा रहेगा.
.