Last Updated:
मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है. जल्द ही पुलिस, होमगार्ड, जेल प्रहरी और अन्य सुरक्षा बलों में हजारों पदों पर नियुक्तियां होंगी.

भोपाल. मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों में बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए जल्द ही हजारों पदों पर नियुक्तियां शुरू होंगी. इस साल 7,500, अगले साल 7,500 और तीसरे साल बाकी पद भरेंगे. भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के लिए मध्यप्रदेश में अलग से पुलिस भर्ती बोर्ड बनाया जाएगा. उन्होंने एक के बाद एक कई घोषणाएं कर दीं हैं. उन्होंने कहा कि वीआईपी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी भी सभी सुविधाएं, भत्ते आदि के पात्र होंगे. उन्होंने कहा कि अगर पद खाली हैं तो उन्हें तुरंत ही भर देना चाहिए, इसके लिए जो भी आवश्यक होगा, वह प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाए.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने और युवाओं को रोजगार देने के लिए यह फैसला लिया गया है. भर्ती में पुलिस, होमगार्ड, जेल प्रहरी और विशेष बलों के पद शामिल होंगे. सरकार का लक्ष्य है कि आगामी महीनों में अधिकतम पद भरकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए. ऐसा बताया गया है कि करीब 20 हजार पदों पर भर्ती जरूरी है. इसके लिए सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश पुलिस को भर्ती बोर्ड बनाने को कहा है. सीएम ने भरोसा दिलाया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा.
अब इंतजार नहीं, ताबड़तोड़ होगी भर्ती
उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के युवाओं में वर्दी के प्रति जो सम्मान और उत्साह है, उसे देखते हुए हमने यह फैसला किया है. अब उन्हें इंतजार नहीं करना होगा.” वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस को नया और आधुनिक बनाने को लेकर भी पहल हो रही है. आने वाले तीन सालों में 20 हजार युवा अगर शामिल होते हैं तो फिर उसके हिसाब से अन्य तैयारियां भी की जानी होंगी. युवा पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग, पोस्टिंग और अन्य को लेकर भी अभी से प्लानिंग करनी होगी. सीएम के ऐलान के साथ ही भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. पुलिस मुख्यालय को पदों की अंतिम संख्या तय करने और विज्ञापन जारी करने के लिए समयसीमा दी गई है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें
.