Last Updated:
बरेली का मशहूर सुरमा आंखों के लिए बेहद फायदेमंद है और महिलाओं की आंखें खूबसूरत दिखाई देती हैं. यह सुरमा दूर-दूर तक प्रसिद्ध है, और लोग बरेली की इसी दुकान से दूर-दूर से आकर सुरमा के साथ-साथ विदेशी इत्र और डिओडरे…और पढ़ें
बरेली शहर की कुतुबखाना चौराहा स्थित यह 100 साल पुरानी दुकान अपने विदेशी इत्र और डिओडरेंट के लिए मशहूर है. इसके अलावा, यहां मिलने वाला बरेली का प्रसिद्ध सुरमा भी आंखों की विभिन्न परेशानियों को दूर करने में फायदेमंद है. सुरमा लगाने से आंखें सुंदर भी दिखाई देती हैं. बरेली का यह सुरमा दूर-दूर तक प्रसिद्ध है और लोग इस दुकान से दूर-दूर से आकर सुरमा के साथ-साथ विदेशी इत्र और डिओडरेंट खरीदना पसंद करते हैं.
बरेली का मशहूर सुरमा और 100 साल पुरानी यह दुकान अपने इत्र और विदेशी डिओडरेंट के लिए शहरभर में प्रसिद्ध है. कर्मचारी हमजा ने बताया कि उनके पास दुबई, अरब, मुंबई सहित डायरेक्ट एक्सपोर्ट होकर आने वाले इत्र और डिओडरेंट की बड़ी रेंज उपलब्ध रहती है. इसके साथ ही कन्नौज और मुंबई के परफ्यूम, इत्र और डिओडरेंट भी कस्टमर के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं. कुतुबखाना चौराहा के सबसे कोने वाली यह दुकान बरेली शहर की सबसे फेमस शॉप भी है. यहां इत्र की वैरायटी 150 से शुरू होकर 550 रुपए तक उपलब्ध है.
आंखों की बीमारियों के लिए फायदेमंद
यह दुकान हिंदुस्तान और विदेशी इत्र, परफ्यूम और डिओडरेंट की अलग-अलग रेंज और वैरायटी कस्टमर के लिए उपलब्ध कराती है. डिओडरेंट में 550 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक के विदेशी परफ्यूम और इत्र मौजूद हैं. बरेली का मशहूर सुरमा खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और इसे अपनी आंखों में लगाने के लिए खरीदते हैं. साथ ही, दुकान पर सुरमा लगाने के कई फायदेमंद नुस्खे भी बताए जाते हैं. बरेली का यह सुरमा आंखों की गंभीर बीमारियों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.
क्या कहना है कस्टमर का
इनकी दुकान पर आने वाले कस्टमर हाशिम कश्मीरी बताते हैं कि वह कई साल से यहां से दुबई का इत्र और परफ्यूम खरीदते आ रहे हैं. दुकान पर विदेशी डिओडरेंट की भी कई वैरायटी उपलब्ध है. हाशिम अपनी माताजी के लिए बरेली का मशहूर सुरमा भी यहीं से खरीदते हैं. दुकान अपने कस्टमर के लिए सभी सामान बहुत ही कम पैसों में उपलब्ध कराती है.
.