16 अगस्त 2025, जन्माष्टमी का पंचांग, पूजा मुहूर्त, उपाय, मुहूर्त, किन राशियों को होगा लाभ जानें

Hindi Panchang 16 अगस्त 2025: 16 अगस्त 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को तुलसी की माला अर्पित करें. माखन-मिश्री का भोग लगाएं. साथ ही वैजयंती के फूल अर्पित करें. मान्यता है बाल गोपाल सारे कष्ट दूर करते हैं.

आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.

16 अगस्त का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 16 August 2025)












तिथि

अष्टमी (15 अगस्त 2025, रात 11.49 – 16 अगस्त 2025, रात 9.34)

वार शनिवार
नक्षत्र भरणी
योग वृद्धि, ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग
सूर्योदय सुबह 5.38
सूर्यास्त
शाम 6.42
चंद्रोदय
रात 11.32
चंद्रोस्त
दोपहर 1.02
चंद्र राशि
मेष

चौघड़िया मुहूर्त










सुबह का चौघड़िया
शुभ सुबह 7.29 – सुबह 9.08
चर दोपहर 12.25 – दोपहर 2.08
लाभ दोपहर 2.04 – दोपहर 3.42
अमृत दोपहर 3.42 – शाम 5.21
शाम का चौघड़िया
लाभ रात 6.59 – रात 8.21

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)







राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) सुबह 9.08 – सुबह 10.47
यमगण्ड काल दोपहर 2.04 – दोपहर 3.42
आडल योग
सुबब 6.06 – सुबह 2.00, 17 अगस्त
गुलिक काल सुबह 5.51 – सुबह 7.29

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 16 August 2025)












सूर्य कर्क
चंद्रमा मेष
मंगल सिंह
बुध कर्क
गुरु मिथुन
शुक्र मिथुन
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

किन राशियों को लाभ





तुला राशि पर्सनल ग्रोथ में मदद मिलेगी, पॉजिटिव सोच आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी.
सिंह राशि धन के स्तोत्र बढ़ेंगे. पॉलिटिक्स से बचकर रहें

कौन सी राशियों संभलकर रहें





मेष राशि काम का प्रेशर बहुत ज्यादा न लें नहीं तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
मिथुन राशि पैसों के मामले में सावधानी बरतें, खर्च बढ़ सकते हैं

FAQs: 16 अगस्त 2025

  1. Q.कौन सा उपाय करें ?
    जन्माष्टमी की रात 12 बजे खीरा काटकर कान्हा का जन्म कराएं और फिर ये खीरा संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली महिलाओं को खिला दें, मान्यता है इससे संतान सुख के योग बनते हैं.
  2. Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?
    इस दिन वृद्धि, ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग बन रहा है.

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर ज्वालामुखी और राजराजेश्वर राजयोग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *