Last Updated:
Krishna Janmashtami Holiday 2025: श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर कई राज्यों के स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. आइए जानते हैं कि किन किन राज्यों में इस दिन छुट्टी रहेगी.

Krishna Janmashtami Holiday 2025: कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज ?
जन्माष्टमी 2025 के दिन अहमदाबाद (गुजरात), अजमेर और जयपुर (राजस्थान), भोपाल (मध्य प्रदेश), चंडीगढ़, चेन्नई (तमिलनाडु), देहरादून (उत्तराखंड), गंगटोक (सिक्किम), और हैदराबाद (तेलंगाना) में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके अलावा जम्मू (जम्मू एवं कश्मीर), कानपुर और लखनऊ (उत्तर प्रदेश), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़), रांची (झारखंड), शिलांग (मेघालय), और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में भी छुट्टी होगी.बच्चों के लिए यह मौका खास होता है, क्योंकि वे स्कूल की पढ़ाई से ब्रेक लेकर दोस्तों के साथ मटकी फोड़ या सजावट में हाथ बंटा सकते हैं.
Krishna Janmashtami 2025: क्या होगा खास?
real date of Krishna Janmashtami: बच्चों के लिए मजेदार दिन
बच्चों को सुबह जल्दी उठाकर मंदिर जाने के लिए प्रोत्साहित करें जहां वे भगवान कृष्ण की मूर्ति को सजाने में मदद कर सकते हैं.घर पर बच्चों के साथ छोटी-छोटी झांकियां बनाएं.जैसे कृष्ण और गोपियों की इससे उनकी रचनात्मकता बढ़ेगी.सुरक्षित तरीके से मटकी फोड़ का आयोजन करें ताकि बच्चे चोट से बचें और मस्ती करें.त्योहार की कहानियां सुनाएं जैसे कृष्ण की बाल लीलाएं ताकि उन्हें संस्कृति से जोड़ा जा सके.इस तरह से बच्चों के लिए यह दिन न सिर्फ मजेदार होगा, बल्कि उनके लिए सीखने का भी मौका बनेगा.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें
.