Last Updated:
Tips And Tricks: घर के कोने में पड़ी दिखने वाली फिटकरी कोई मामूली चीज नहीं है. इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण न सिर्फ घावों और संक्रमण से बचाते हैं बल्कि स्किन को चमक और कसाव भी देते हैं. सीमित लेकिन नियमित इस्तेमाल से यह चेहरे पर मौजूद मुंहासों के दाग को हल्का करती है और त्वचा को तरोताजा बनाती है.
बेदाग त्वचा से चेहरे की रोनक और सुंदरता खुद ब खुद निखर कर आती है लेकिन आज के धूल, गंदगी और प्रदूषण के दौर में चेहरे पर दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन की समस्या आम हो गई है. इसमें हमारी भागदौड़ वाली और न्यूट्रिशन में लापरवाही का भी अच्छा-खासा योगदान दिया है. ऐसे में पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट से कुछ घरेलू उपाय आपको बचा सकते हैं. ये काफी असरदार होते हैं और कई मामलों में झट से समस्या को सुलझा देते हैं. फिटकरी का इस्तेमाल भी ऐसा ही उपाय है.

एक गिलास पानी में फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा डालकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें. फिर इस पानी को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद सादे पानी से धो लें. इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे चेहरा निखर जाएगा. यह पोर्स को टाइट करता है और स्किन को चमक देता है.

शेव के बाद फिटकरी का टुकड़ा हल्का गीला कर चेहरे पर रगड़ें, इससे कट के निशान और जलन कम होगी. फिटकरी के घोल को चेहरे के दाग वाले हिस्से पर दिन में एक बार लगाएं, कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा और चेहरे के मुहांसे गायब हो जाएंगे.

फिटकरी का सबसे पुराना और बड़ा इस्तेमाल पानी को साफ करने में होता है. गांवों में आज भी कुएं या टंकी में फिटकरी डालकर गंदगी जमाई जाती है और ऊपर का साफ पानी पीने के लिए लिया जाता है. फिटकरी पानी में मौजूद छोटे-छोटे कणों को आपस में चिपकाकर नीचे बैठा देती है.

कटने-छिलने पर फिटकरी का हल्का पाउडर घाव पर छिड़कने से खून जल्दी रुक जाता है और संक्रमण नहीं फैलता है. फिटकरी को पानी में घोलकर गरारे करने से गले का दर्द, खराश और संक्रमण में राहत मिलती है. यह तरीका दादी-नानी का आजमाया हुआ नुस्खा है जो आज भी कारगर है.

फिटकरी पाउडर को पानी में घोलकर कुल्ला करने से मुंह के छाले जल्दी ठीक होते हैं.फिटकरी का बहुत हल्का घोल आंखों में जलन और लालिमा कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह पुराने जमाने में नेत्ररोग के लिए गांवों में काफी प्रचलित था.