किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता एशिया कप का खिताब? भारत-पाकिस्तान समेत जानें सभी टीमों का हाल

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. यह एशिया कप का 17वां संस्करण है. इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. यह सिर्फ तीसरा मौका होगा, जब एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा. इसके अलावा बाकी 14 एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेले गए हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब भारत ने जीता है. इसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान का नंबर आता है.

भारत ने सबसे ज्यादा बार जीता है एशिया कप का खिताब

एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. उस समय भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. भारत ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीता है. भारत ने कुल 8 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. भारत ने साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप खिताब जीता है.

6 बार श्रीलंका ने जीता है एशिया कप का खिताब

भारत के बाद श्रीलंका एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है. श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है. श्रीलंका ने साल 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.

सिर्फ दो बार ही जीत पाया है पाकिस्तान

पाकिस्तान एशिया कप के इतिहास में सिर्फ दो बार ही खिताब जीत पाया है. पाकिस्तान ने पहली बार साल 2000 में एशिया कप का खिताब जीता था. इसके बाद पाकिस्तान को 12 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था. पाकिस्तान ने दोबारा साल 2012 में एशिया कप का खिताब जीता.

बांग्लादेश-अफगानिस्तान को अभी भी है ट्रॉफी का इंतजार

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका का दबदबा रहा है. इन तीनों टीम के अलावा और कोई टीम अब तक एशिया कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान को एशिया कप की ट्रॉफी जीतने का लंबे समय से इंतजार है. इसके अलावा नईं टीमें जो टूर्नामेंट शामिल होती आ रही हैं, वो भी एशिया कप का खिताब जीतने में नाकामयाब रही हैं.

यह भी पढ़ें- MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी ने 15 अगस्त को ही क्यों लिया संन्यास? सुरेश रैना ने खोला असली राज

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *