15 August: 15 अगस्त को भारत के अलावा और किन देशों ने पाई थी आजादी? चौंकाने वाले हैं नाम

Last Updated:

Independence day, 15 August: पंद्रह अगस्‍त का इतिहास काफी दिलचस्‍प है.यह दिन भारत में ही नहीं कई देशों के लिए काफी मायने रखता है. भारत के अलावा दुनिया के कई ऐसे देश हैं जिन्‍हें आज ही दिन आजादी मिली थी.

15 August: 15 अगस्त को भारत के अलावा और किन देशों ने पाई थी आजादी?independence day, 15 August: भारत के अलावा कौन देश हुए आजाद?
Independence day, 15 August: आज भारत में स्वतंत्रता दिवस की धूम है.15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी पाई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खास तारीख पर दुनिया के कई और देशों ने भी अपनी आजादी की नई सुबह देखी? आइए आपको बताते हैं कि आखिर 15 अगस्‍त को और कौन कौन से देश आजादी का जश्‍न मनाते हैं?

History of 15 August: आजादी का गवाह

15 अगस्त सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि कई देशों के लिए आजादी का दिन रहा है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया 15 अगस्त को भी आजादी 15 अगस्‍त को ही मिली थी. बस फर्क इतना था कि ये देश 1945 में आजाद हुए थे.इधर भारत भी उन दिनों आजादी की राह पर था.उसी साल 15 अगस्त को जापान ने द्वितीय विश्व युद्ध में हार मान ली.इसके साथ ही कोरियाई प्रायद्वीप जो जापान के कब्जे में था आजाद हो गया. हालांकि बाद में कोरिया दो हिस्सों में बंट गया-दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया. आजादी के बाद दक्षिण कोरिया ने इस दिन को ग्‍वांगबुकजोल (wangbokjeol) यानी प्रकाश का दिन के रूप में मनाना शुरू किया.जो आज भी वहां का राष्ट्रीय पर्व है.

कांगो (15 अगस्त 1960): अफ्रीकी देश कांगो ने भी 15 अगस्त 1960 को फ्रांस की गुलामी से आजादी पाई. पहले इसे फ्रेंच कांगो के नाम से जाना जाता था और इस दिन ने वहां के लोगों को नई उम्मीद दी.आज कांगो गणराज्य इस आजादी को गर्व से याद करता है जो फ्रेंच औपनिवेशिक काल से मुक्ति का प्रतीक है.

बहरीन (15 अगस्त 1971):खाड़ी देश बहरीन ने 15 अगस्त 1971 को ब्रिटेन के शासन से आजादी हासिल की.इससे पहले बहरीन ब्रिटिश प्रोटेक्टोरेट के तहत था और इस आजादी ने उसे अपनी मर्जी से फैसले लेने का हक दिया.आज बहरीन इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है.इन देशों की आजादी की कहानी भारत के साथ मिलकर 15 अगस्त को एक खास महत्व देती है जो दुनिया भर में आजादी के जश्न का प्रतीक बन गई है.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

15 August: 15 अगस्त को भारत के अलावा और किन देशों ने पाई थी आजादी?

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *