गाजीपुर की कॉस्मेटोलॉजिस्ट आयुष्री सिंह ने पिगमेंटेशन, झाइयों और डार्क सर्कल्स से परेशान लोगों के लिए आलू का जूस और पल्प इस्तेमाल करने का आसान व असरदार घरेलू नुस्खा बताया है, जो 2 से 4 दिन में शुरुआती असर दिखा सकता है और त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने में मदद करता है.