YouTube से सीखी लाइव पेंटिंग, अब हुए माहिर…मिलिए नन्हे कलाकार मीत से

Last Updated:

Burhanpur News: मीत ने लोकल 18 से कहा कि वह दिग्गज कलाकारों की तरह बनना चाहते हैं, इसलिए हर संभव कोशिश करते हैं और हर दिन कुछ न कुछ जरूर सीखते हैं. जब भी कोई प्रतियोगिता होती है, तो वह उसमें जरूर हिस्सा लेते है…और पढ़ें

बुरहानपुर. हर किसी में कुछ न कुछ टैलेंट जरूर होता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नया मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले मीत नगरे एक ऐसे नन्हे कलाकार हैं, जो हूबहू तस्वीर बना देते हैं. मीत ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि वह छठवीं कक्षा में पढ़ते हैं. चार साल पहले उन्होंने लाइव पेंटिंग बनाना सीखा. कोरोना काल में जब घर पर फ्री बैठते थे, तब वह यूट्यूब के माध्यम से लाइव पेंटिंग बनाते थे और आज वह 10 मिनट में अच्छी लाइव पेंटिंग बना देते हैं. इस हुनर के चलते उन्हें कई सामाजिक संस्थाओं और जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है.

मीत ने कहा कि वह बड़े कलाकारों की तरह बनना चाहते हैं, इसलिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं और हर दिन कुछ न कुछ सीखते रहते हैं. जब भी कोई प्रतियोगिता आयोजित होती है, उसमें वह जरूर भाग लेते हैं. वह कई प्रतियोगिताएं जीत भी चुके हैं. बता दें कि मीत जिले का सबसे छोटा कलाकार है, जो अब तक कई नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है.

फ्लाइट में दिखी खूबसूरत एयर होस्टेस, तो स्केच बनाने लगा लड़का, जब गया दिखाने, तो ऐसा था महिला का रिएक्शन

सबसे पहले किसकी बनाई पेंटिंग?
मीत ने आगे कहा कि यूट्यूब से लाइव पेंटिंग सीखने के बाद उन्होंने सबसे पहले मम्मी-पापा और दादा-दादी की पेंटिंग बनाई थी. पेंटिंग बनाते समय कई गलतियां हुईं लेकिन वह हर बार सीखते रहे. रोज बनाते रहे और गलतियों से सीखते रहे. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज वह बारीकी से इस हुनर को तराश चुके हैं. पिछले चार साल से वह लाइव पेंटिंग बना रहे हैं. वह सामने देखते ही देखते पेंटिंग तैयार कर देते हैं. उन्हें इस काम में महज 10 से 15 मिनट लगते हैं. उनकी इस कलाकारी के लोग फैन हैं. उन्होंने कहा कि अभी उनकी उम्र 12 साल है. वह आगे जाकर और भी बेहतर आर्टिस्ट बनना चाहते हैं. इसके लिए वह लगातार कंपटीशन में भाग लेते रहते हैं ताकि और भी सीखने को मिले.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

YouTube से सीखी लाइव पेंटिंग, अब हुए माहिर…मिलिए नन्हे कलाकार मीत से

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *