Last Updated:
Burhanpur News: मीत ने लोकल 18 से कहा कि वह दिग्गज कलाकारों की तरह बनना चाहते हैं, इसलिए हर संभव कोशिश करते हैं और हर दिन कुछ न कुछ जरूर सीखते हैं. जब भी कोई प्रतियोगिता होती है, तो वह उसमें जरूर हिस्सा लेते है…और पढ़ें
मीत ने कहा कि वह बड़े कलाकारों की तरह बनना चाहते हैं, इसलिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं और हर दिन कुछ न कुछ सीखते रहते हैं. जब भी कोई प्रतियोगिता आयोजित होती है, उसमें वह जरूर भाग लेते हैं. वह कई प्रतियोगिताएं जीत भी चुके हैं. बता दें कि मीत जिले का सबसे छोटा कलाकार है, जो अब तक कई नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है.
सबसे पहले किसकी बनाई पेंटिंग?
मीत ने आगे कहा कि यूट्यूब से लाइव पेंटिंग सीखने के बाद उन्होंने सबसे पहले मम्मी-पापा और दादा-दादी की पेंटिंग बनाई थी. पेंटिंग बनाते समय कई गलतियां हुईं लेकिन वह हर बार सीखते रहे. रोज बनाते रहे और गलतियों से सीखते रहे. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज वह बारीकी से इस हुनर को तराश चुके हैं. पिछले चार साल से वह लाइव पेंटिंग बना रहे हैं. वह सामने देखते ही देखते पेंटिंग तैयार कर देते हैं. उन्हें इस काम में महज 10 से 15 मिनट लगते हैं. उनकी इस कलाकारी के लोग फैन हैं. उन्होंने कहा कि अभी उनकी उम्र 12 साल है. वह आगे जाकर और भी बेहतर आर्टिस्ट बनना चाहते हैं. इसके लिए वह लगातार कंपटीशन में भाग लेते रहते हैं ताकि और भी सीखने को मिले.
.