वेदर सिस्टम सक्रिय होने से सागर जिले में एक बार फिर बारिश की एक्टिविटी शुरू हो गई है। शुक्रवार सुबह से निम्न परत के बादलों के बीच धूप खिली। दोपहर में धूप की चुभन और उमसभरी गर्मी से लोगों के हाल-बेहाल रहे। इस दौरान बादलों के बीच धूप-छांव का सिलसिला चल
.
कुछ ही देर में बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश से वातावरण में ठंडक घुली। उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। इस समय सागर का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम पारा 22.5 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। बारिश के इस सीजन में जिले में अब तक 867.9 मिमी यानी 34.2 इंच औसत बारिश हो चुकी है। जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी है।
हल्की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में एक ट्रफ गुजर रही है। एक मानसून ट्रफ और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव हैं। कम दबाव के क्षेत्र की भी एक्टिविटी बनी हुई है। जिसके असर से प्रदेश में बारिश हो रही है। सागर जिले में आगामी 24 घंटों में तेज बारिश होने की संभावना नहीं है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है।
जिले में अब तक हुई बारिश जिले में 1 जून से अब तक अब तक 867.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, 1 जून से अब तक सागर में 718.3 मिमी, जैसीनगर में 825.6, राहतगढ़ में 1104.2, बीना में 829.4, खुरई में 893.7, मालथौन में 820.3, बंडा में 727, शाहगढ़ में 746.8, गढ़ाकोटा में 800.8, रहली में 754.5, देवरी में 1131 और केसली में 1063.1 मिमी पानी गिर चुका है।
.