टमाटर में मौजूद लाइकोपीन स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और टैनिंग हटाने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए एक पका हुआ टमाटर काट लें और उसका रस निकाल लें. इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें.आप देखेंगे कि पहले ही इस्तेमाल में स्किन साफ और ब्राइट लगने लगेगी.
खीरे का फेसमास्क – ठंडक और गोरापन साथ-साथ
खीरे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जो स्किन को हाइड्रेट और फ्रेश बनाता है. इसे बनाने के लिए खीरे को छीलकर ग्राइंड कर लें और उसमें 2 चम्मच दही मिलाएं. पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट लगाएं और फिर हल्के हाथों से धो लें. इस तरह स्किन में नमी बनी रहती है और डलनेस दूर होती है.
आलू का फेसमास्क – डार्क स्पॉट्स के लिए बेस्ट
आलू में मौजूद एंजाइम स्किन के काले धब्बों और पिगमेंटेशन को हल्का करता है. इसे बनाने के लिए आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें. इसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिलाएं. कॉटन की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें. रेगुलर इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स और टैनिंग कम होती है.
गाजर में बीटा-कैरोटीन और विटामिन ए भरपूर होता है, जो स्किन को हेल्दी और यंग बनाता है.
इसे बनाने के लिए 1 उबली हुई गाजर को मैश करें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट को 15-20 मिनट चेहरे पर लगाएं. स्किन पर नेचुरल पिंकिश ग्लो आता है.
पालक का फेसमास्क – डीप क्लींजिंग के लिए
पालक में आयरन और विटामिन्स होते हैं जो स्किन को डीप पोषण देते हैं. इसे बनाने के लिए पालक के पत्तों को उबालकर पीस लें और उसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं. चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें. इससे स्किन डीप क्लीन होती है और पोर्स में जमा गंदगी बाहर निकलती है.
-कोई भी मास्क लगाने से पहले चेहरा साफ कर लें.
-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो पैच टेस्ट जरूर करें.
-हफ्ते में 2-3 बार ही फेसमास्क लगाएं.
-लगाने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें.
इन आसान और घरेलू नुस्खों से आप भी अपनी स्किन को बिना केमिकल्स के ग्लोइंग और गोरा बना सकते हैं. बस जरूरत है थोड़े धैर्य और रेगुलर केयर की.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.