इस समय देश में जनता दो भागों में बंट गई है, एक पक्ष है जो सुप्रीम कोर्ट के स्ट्रीट डॉग्स को हटाने के फैसले का समर्थन कर रहा है, तो दूसरा पक्ष ऐसा है जो कोर्ट के इस फैसले का विरोध कर रहा है. लोगों का कहना है कि सरकार के पास इतना शेल्टर होम नहीं है कि कुत्तों को रखा जा सके. वहीं, दूसरा पक्ष कह रहा है कि स्ट्रीट डॉग्स के हमले पिछले कुछ समय से बढ़ गए हैं. लोग सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं, खासकर छोटे बच्चे और महिलाएं. ये स्ट्रीट डॉग्स इन्हें दौड़ा कर काट लेते हैं. हालांकि, इस पक्ष-विपक्ष के बीच मन में एक सवाल आता है कि आखिर ये कुत्ते इतने खूंखार क्यों हो जाते हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है.
क्यों हो जाते हैं कुत्ते खूंखार
कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. वह वफादार, प्यारा और समझदार होता है. लेकिन कभी-कभी यही कुत्ता खूंखार या आक्रामक हो जाता है. अगर आप एनिमल लवर हैं, तो यह जानना जरूरी है कि ऐसा क्यों होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है. कुत्ते भी इंसानों की तरह डर महसूस करते हैं. अगर उन्हें लगे कि कोई उन्हें या उनके मालिक को नुकसान पहुंचा सकता है, तो वे डिफेंसिव हो जाते हैं. डर के कारण वे काट भी सकते हैं. कुत्ते अपने इलाके और मालिक की सुरक्षा के लिए सतर्क रहते हैं. अगर कोई अजनबी उनके क्षेत्र में घुसता है, तो वे आक्रामक हो सकते हैं. इसे ‘टेरिटोरियल बिहेवियर’ कहा जाता है.
इन कारणों से भी कुत्ते काटते हैं
अगर कुत्ते को चोट लगी हो या वह बीमार हो, तो वह चिड़चिड़ा और आक्रामक हो सकता है. इस समय उसे छेड़ने या परेशान करने से वह काट सकता है. अगर कुत्ते को बचपन से सही तरीके से ट्रेनिंग नहीं दी गई या उसके साथ मारपीट हुई, तो उसका स्वभाव खराब हो सकता है. ऐसे कुत्ते लोगों से डरते हैं और जल्दी गुस्सा होते हैं. अगर कुत्ते को लंबे समय तक अकेला रखा जाए, तो वह तनाव और बोरियत के कारण चिड़चिड़ा हो सकता है. खाने-पीने की कमी के चलते भी कुत्तों में चिड़चिड़ापन हो जाता है और वे काटने लगते हैं.
कैसे बचें आक्रामक कुत्ते से
- अगर कुत्ता गुस्से में दिख रहा हो, तो उससे दूरी बनाए रखें.
- उसकी आंखों में सीधे ना देखें, क्योंकि वह इसे चुनौती समझ सकता है.
- धीरे-धीरे पीछे हटें, दौड़ें नहीं.
इसे भी पढ़ें- अब गोवा में इलाज हुआ बेहद सस्ता और आसान, सरकार की नई योजना से मरीजों को मिलेगी राहत
.