Janmashtami Wishes, Quotes & Messages: कन्हैया की लीला है न्यारी…कान्हा के जन्मोत्सव पर अपनों को भेजें ये स्पेशल बधाई संदेश

Happy Krishna Janmashtami Wishes 2025: कल यानी 16 अगस्त 2025 को देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. कृष्ण जन्माष्टमी पर सभी कृष्ण मंदिरों को बेहद खूबसूरत और भव्य तरीके से डेकोरेट किया जाता है. लोग अपने घरों में भी कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी सजाते हैं. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव मनाने का ये बेहद ही शुभ और खास दिन होता है. कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद महीने के कृष्णपक्ष की अष्टमी तारीख को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है, अपने कान्हा की एक झलक पाने के लिए. कृष्ण जी के भक्त अपने घर में कान्हा की मूर्ति स्थापित करते हैं. पूजा-पाठ करते हैं, व्रत रखते हैं.

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं. इस दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यहां तक कि व्हॉट्सऐप पर भी सुबह होते ही एक-दूसरे को कृष्ण जन्माष्टमी के वॉलपेपर, GIF, टेक्स्ट मैसेज, व्हॉट्सऐप स्टेटस, विशेज स्टिकर, कोट्स आदि शेयर करते हैं. आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा मैसेज. डालें इनपर एक नजर…

कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

गोकुल में जिसने किया निवास
जिसने गोपियों संग रचाया रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे है मेरे कृष्ण कन्हैया.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!

भगवान श्री कृष्ण के कदम आएं आपके घर
खुशियों के दीप आप सदा जलाएं
हर परेशानी आपसे आंख चुराकर
दूर भाग जाए.
हैप्पी जन्माष्टमी!

कष्ण जन्माष्टमी के इस खास मौके पर
आपके लिए मेरी दिल से यही दुआ है
कृष्ण भगवान की कृपा सदा बरसती रहे
आपके और आपके पूरे परिवार के ऊपर.
कृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक बधाई!

माखन चोर, नंद किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
जय श्री कृष्ण!
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

सजे कान्हा का झूला
गूंजे हर ओर बांसुरी की तान
मुरलीधर के आशीर्वाद से
महके आपका जीवन-आंगन.
जन्माष्टमी की ढेरों बधाई!

जपेंगे राधा-राधा तो होगा आपका उद्धार, क्योंकि
यही वह नाम है, जिससे कृष्ण को है बेहद प्यार.
कृष्ण जन्मोत्सव 2025 की आप सभी को बधाई!

कन्हैया की लीला है न्यारी
हर दिल में बसते हैं मुरारी.
जन्माष्टमी 2025 की शुभकामनाएं!

आज उस नटखट बाल गोपाल का है जन्मदिन
नंदलाला, गोपाला मुरली ऐसी मधुर बजाए
सुनकर हो जाएं सब मग्न और मंत्र मुग्ध.
कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *