जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं. इस दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यहां तक कि व्हॉट्सऐप पर भी सुबह होते ही एक-दूसरे को कृष्ण जन्माष्टमी के वॉलपेपर, GIF, टेक्स्ट मैसेज, व्हॉट्सऐप स्टेटस, विशेज स्टिकर, कोट्स आदि शेयर करते हैं. आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा मैसेज. डालें इनपर एक नजर…
गोकुल में जिसने किया निवास
जिसने गोपियों संग रचाया रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे है मेरे कृष्ण कन्हैया.
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
खुशियों के दीप आप सदा जलाएं
हर परेशानी आपसे आंख चुराकर
दूर भाग जाए.
हैप्पी जन्माष्टमी!
कष्ण जन्माष्टमी के इस खास मौके पर
आपके लिए मेरी दिल से यही दुआ है
कृष्ण भगवान की कृपा सदा बरसती रहे
आपके और आपके पूरे परिवार के ऊपर.
कृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक बधाई!
बांधी जिसने प्रीत की डोर
जय श्री कृष्ण!
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
सजे कान्हा का झूला
गूंजे हर ओर बांसुरी की तान
मुरलीधर के आशीर्वाद से
महके आपका जीवन-आंगन.
जन्माष्टमी की ढेरों बधाई!
यही वह नाम है, जिससे कृष्ण को है बेहद प्यार.
कृष्ण जन्मोत्सव 2025 की आप सभी को बधाई!
कन्हैया की लीला है न्यारी
हर दिल में बसते हैं मुरारी.
जन्माष्टमी 2025 की शुभकामनाएं!
आज उस नटखट बाल गोपाल का है जन्मदिन
नंदलाला, गोपाला मुरली ऐसी मधुर बजाए
सुनकर हो जाएं सब मग्न और मंत्र मुग्ध.
कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं.
.