अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की मां का निधन: 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली; बेजोस बोले- उन्हें हमेशा दिल में सुरक्षित रखूंगा

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जेफ बेजोस की मां, जैकलीन गाइज को 2020 में ब्रेन डिसऑर्डर लेवी बॉडी डिमेंशिया हो गया था।

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की मां, जैकलीन गाइज बेजोस का कल 78 साल की उम्र में निधन हो गया। बेजोस फैमिली फाउंडेशन एक बयान जारी कर यह खबर दी है।

फाउंडेशन ने अपनी वेबसाइट पर बताया ‘जैकी का 14 अगस्त को मियामी स्थित उनके घर में 78 वर्ष की आयु में शांतिपूर्वक निधन हो गया।’ यह जीवन का एक शांत अंतिम अध्याय था जिसने हम सभी, दोस्तों और परिवार को धैर्य और संकल्प, दया और दूसरों की सेवा का सही अर्थ सिखाया।

जैकी को 2020 में ब्रेन डिसऑर्डर लेवी बॉडी डिमेंशिया हो गया था। वे पिछले पांच साल से इस बीमारी से जूझ रहीं थीं। उनके बेटे जेफ बेजोस ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी मां को भावुक श्रद्धांजलि दी है।

बेजोस ने लिखा- मैं उन्हें हमेशा दिल में सुरक्षित रखूंगा

बेजोस ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनकी मां ने सिर्फ 17 साल की उम्र में उन्हें जन्म दिया था, जो कि आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे बखूबी निभाया।

बेजोस ने कहा, “उन्होंने मुझे प्यार करने का जिम्मा पूरी शिद्दत से निभाया। कुछ साल बाद उन्होंने मेरे अद्भुत पिता को भी अपने जीवन में शामिल किया, और फिर मेरी बहन और भाई भी आ गए, जिन्हें उन्होंने प्यार, सुरक्षा दी। उनके प्यार करने वाले लोगों की यह सूची कभी खत्म नहीं हुई। उन्होंने हमेशा मांगा कम और दिया ज्यादा। “

उन्होंने बताया कि उनकी मां के आखिरी पलों में उनका पूरा परिवार उनके बच्चे, पोते-पोतियां, और उनके पिता उनके साथ थे। बेजोस ने कहा, “मुझे पता है कि उन आखिरी पलों में भी उन्हें हमारा प्यार महसूस हुआ। हम सब बहुत भाग्यशाली थे कि हम उनके जीवन का हिस्सा बने। मैं उन्हें हमेशा अपने दिल में सुरक्षित रखूंगा।

जैकलिन ने 17 साल की कम उम्र में जेफ को जन्म दिया था।

जैकलिन ने 17 साल की कम उम्र में जेफ को जन्म दिया था।

जैकलिन का 1946 में जन्म हुआ था

जैकलिन गाइज बेजोस 29 दिसंबर, 1946 को वाशिंगटन, डी.सी. में पैदा हुईं थीं। जैकलिन ने 17 साल की कम उम्र में जेफ को जन्म दिया। उस समय भी उन्होंने दिन में काम किया और रात में पढ़ाई की।

1968 में उन्होंने मिगुएल माइक बेजोस से शादी की, जिन्होंने जेफ बेजोस को गोद लिया। इस परिवार में बाद में उनके दो और बच्चे, मार्क और क्रिस्टीना भी शामिल हुए।

1995 में, जैकलिन और उनके पति माइक ने जेफ की शुरुआती कंपनी अमेजन में 245,573 डॉलर का निवेश किया था। यह निवेश अमेज़न को एक वैश्विक कंपनी बनाने में बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ।

खबरें और भी हैं…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *