Oppo K13 Turbo Pro Sale : Oppo ने हाल ही में भारत में अपनी K13 सीरीज का विस्तार किया है और दो नए गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं: Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro. लॉन्च के सिर्फ तीन दिन बाद, Oppo K13 Turbo Pro अब देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें एडवांस्ड एयर-कूलिंग सिस्टम, अल्ट्रा-लो पावर कंजम्पशन और फुल-लेवल वॉटरप्रूफिंग की सुविधा है.
Oppo K13 Turbo Pro: भारत में कीमत और उपलब्धता
Oppo K13 Turbo Pro दो कंफिगरेशन में उपलब्ध है:
8GB RAM + 256GB स्टोरेज: Rs 37,999
12GB RAM + 256GB स्टोरेज: Rs 39,999
ये स्मार्टफोन आज, 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ. यह तीन कलर ऑप्शन में आता है: मिडनाइट मैवरिक, पर्पल फैंटम, और सिल्वर नाइट. इच्छुक खरीदार Rs 3,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत क्रमशः Rs 34,999 और Rs 36,999 हो जाती है.
इस डिवाइस को Flipkart, OPPO India E-store, और मुख्य रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, Flipkart Minutes इच्छुक खरीदारों के लिए डोरस्टेप डिलीवरी सेवा भी प्रदान करता है.
Oppo K13 Turbo Pro: स्पेसिफिकेशन्स
Oppo K13 Turbo Pro 5G में एक एडवांस्ड एयर-कूलिंग सिस्टम है, जो पारंपरिक फैंस से अधिक प्रभावी होने का दावा करता है. इसका L-शेप्ड डक्ट प्रोसेसर तक ठंडी हवा पहुंचाता है, जिससे हीट डिसिपेशन बेहतर होता है. इसमें 0.1mm अल्ट्रा-थिन ब्लेड्स वाला माइक्रो-सेंट्रीफ्यूगल फैन है, जो 18,000 RPM पर घूमता है.
डिवाइस में 7,000mm² वेपर चेंबर और 19,000mm² ग्रेफाइट लेयर भी शामिल है. यह कूलिंग सिस्टम डिवाइस के तापमान को 2-4°C तक कम रखता है, खासकर BGMI जैसे गेम्स के दौरान, जिससे थर्मल थ्रॉटलिंग नहीं होती और लंबे गेमिंग सेशंस में स्थिर फ्रेम रेट और यूजर कम्फर्ट बना रहता है.
अन्य गेमिंग-सेंट्रिक फीचर्स में Synopsys 3910P फ्लैगशिप टच IC, गेमिंग हॉट जोन्स कैलिब्रेशन, ग्लव मोड और स्प्लैश टच शामिल हैं. डिवाइस में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जिनमें OReality ऑडियो, अल्ट्रा वॉल्यूम मोड है जो साउंड को 300 प्रतिशत तक बढ़ाता है, X-एक्सिस लीनियर मोटर और AI गेम असिस्टेंट फीचर्स जैसे वन-टैप रिप्ले, फुटस्टेप एन्हांसर और साइलेंट लॉन्च भी हैं.
Oppo K13 Turbo Pro में बायपास चार्जिंग का सपोर्ट भी है, जो गेमप्ले के दौरान मदरबोर्ड को सीधे पावर देता है, जिससे हीट कम होती है और बैटरी की लाइफ बढ़ती है.
.