Last Updated:
Best Fruits for Skin Health: स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए अच्छा खानपान जरूरी है. पपीता, संतरा, सेब, अनार, कीवी, आम, अंगूर और केला जैसे फ्रूट्स आपकी स्किन को अंदरूनी पोषण देते हैं. ये फल विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, जो स्किन की झुर्रियां और दाग-धब्बे कम करते हैं. इन फलों से त्वचा पर प्राकृतिक निखार आता है.
पपीता (Papaya) – पपीता विटामिन A, विटामिन C और पपेन एंजाइम से भरपूर होता है, जो स्किन की डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है. यह नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और त्वचा को अंदर से साफ करता है. इसके सेवन से त्वचा की रंगत निखरती है और दाग-धब्बे कम होते हैं.

संतरा (Orange) – संतरे में मौजूद विटामिन C एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है. इससे त्वचा टाइट होती है और झुर्रियों की समस्या दूर होती है. रोजाना संतरा खाने या उसका जूस पीने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है.

सेब (Apple) – सेब में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करने में मदद करते हैं. यह त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है और चेहरे को ताजगी देता है. सेब के नियमित सेवन से त्वचा में निखार बना रहता है.

अनार (Pomegranate) – अनार में पॉलीफेनोल्स और विटामिन C होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और त्वचा की कोशिकाओं को रिवाइव करता है. यह टैनिंग कम करने, झुर्रियों से लड़ने और त्वचा को चमकदार बनाने में मददगार होता है.

कीवी (Kiwi) – कीवी एक सुपरफ्रूट है, जो विटामिन C और विटामिन E का अच्छा सोर्स है. यह त्वचा को धूप और प्रदूषण से हुए नुकसान से बचाता है. इसके सेवन से स्किन टोन बेहतर होती है और मुंहासों की समस्या में भी राहत मिलती है.

आम (Mango) – फलों का राजा आम विटामिन A और बीटा-कैरोटीन से भरपूर होता है, जो त्वचा की मरम्मत करता है और इसे मुलायम बनाता है. आम के सेवन से त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है और यह डलनेस को कम करता है.

अंगूर (Grapes) – अंगूर में मौजूद रेस्वेराट्रोल नामक एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो उम्र के असर को कम करता है. अंगूर खाने से त्वचा जवां, चिकनी और चमकदार बनती है. यह मुंहासों और काले धब्बों को भी कम करता है.

केला (Banana) – केला विटामिन B6, विटामिन C और पोटैशियम से भरपूर होता है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और ड्रायनेस को दूर करता है. यह त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है. केले का फेस पैक भी त्वचा पर असरदार होता है.